scriptमोदी तू सिंहणी को जायो भारत मां को मान बढ़ायो रे … | Modi should go to Sinhni and get the honor of Mother India ... | Patrika News

मोदी तू सिंहणी को जायो भारत मां को मान बढ़ायो रे …

locationसूरतPublished: Mar 15, 2019 06:36:59 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

होली के गीतों में हो रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का बखान

patrika

मोदी तू सिंहणी को जायो भारत मां को मान बढ़ायो रे …


वापी. मस्ती, उल्लास और रंगों के त्योहार होली के आगमन के सप्ताह भर पहले से ही उद्योग नगरी वापी के राजस्थानी बहुल इलाकों में मरुधरा की लोक संस्कृति के रंग बिखरने शुरू हो गए हैं। बरसों पहले चलन था कि यहां के शेखावाटी इलाके के ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव और शहरों का रुख कर लेते थे। वहीं, अब ज्यादातर लोग परिवार के साथ परदेश में ही बस गए हैं तो भी होली के गीत, धमाल और चंगों की थाप पर थिरकने की ललक वैसी की वैसी बनी हुई है। इसके लिए अब शेखावाटी के कलाकारों की मंडलियों को प्रवासी लोग बुक कर लेते हैं, जिससे अपनी माटी की संस्कृति की महक से परदेश में बैठे-बैठे ही रू-ब-रू हो सकें। इस बार लक्ष्मणगढ़ शेखावाटी से वापी आई सवाईसिंह और विकास मिश्रा की चंग पार्टी अपनी महिला लोक नर्तकियों के साथ वापी, दमण और सिलवासा में बसे राजस्थानी प्रवासियों के कार्यक्रमों में लोक संस्कृति के रंग बिखेर रहे हैं। लोक गायक विकास मिश्रा के अनुसार धुलंडी तक उनके ग्रुप के रोज प्रोग्राम हैं। इनके कार्यक्रमों में महिलाएं व युवा भी काफी संख्या में शरीक होकर होली के गीतों का लुत्फ उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर रचे गीतों को सुनने का क्रेज है।

ट्रेंडिंग वीडियो