scriptडेली पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में 15 से मासिक सीजन टिकट की अनुमति | Monthly season ticket allowed in daily passenger and MEMU trains from | Patrika News

डेली पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में 15 से मासिक सीजन टिकट की अनुमति

locationसूरतPublished: Sep 13, 2021 10:32:47 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– प्रतिदिन सफर करने वाले निम्न और मध्यम वर्ग के यात्रियों को मिलेगी राहत

डेली पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में 15 से मासिक सीजन टिकट की अनुमति

डेली पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में 15 से मासिक सीजन टिकट की अनुमति

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुम्बई और वडोदरा मंडल की 22 पैसेंजर, मेमू एवं डेमू ट्रेनों में 15 सितंबर से मासिक सीजनधारकों को यात्रा की अनुमति दी की है। इन ट्रेनों से प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों को मासिक सीजन टिकट से किराए में राहत मिलेगी। लेकिन पश्चिम रेलवे ने अब तक इंटरसिटी समेत कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं किया है।
मुम्बई की लोकल ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा काफी समय पहले शुरू होने के बाद अब पश्चिम रेलवे ने नॉन सबर्वन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट बिक्री 15 सितम्बर से शुरू करने जा रही है। पहली और दूसरी लहर में मरीज घटने के बाद भी सूरत के यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मासिक सीजन टिकट शुरू करने की मांग की थी। अब पश्चिम रेलवे ने मुम्बई और वडोदरा मंडल की 22 पैसेंजर, मेमू और डेमू ट्रेनों मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू कर रही है। इससे वडोदरा, भरुच, नवसारी, वलसाड, वापी और नंदूरबार से प्रतिदिन सफर करने वाले हजारों यात्रियों को राहत होगी।
मासिक सीजन टिकट सुविधा वाली ट्रेनों में 09088/87 सूरत-संजान-सूरत मेमू, 09152/09151 सूरत-वलसाड-सूरत मेमू, 09153/54 वलसाड-उमरगाम-वलसाड मेमू, 09079 सूरत-वडोदरा मेमू, 09082 भरुच-सूरत मेमू, 09156/09155 वडोदरा-सूरत-वडोदरा मेमू, 09172/09171 भरूच-सूरत-भरुच मेमू, 09316/09315 वडोदरा-अहमदाबाद-वडोदरा मेमू, 09496/09495 वडोदरा-अहमदाबाद-वडोदरा पैसेंजर, 09319/09320 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू, 09427/09428 आनंद-खंभात-आनंद डेमू, 09429/09430 खंभात-आनंद डेमू शामिल हैं।
रेलवे ने बताया कि जिन यात्रियों के पास पहले से छह माह, एक वर्ष का मासिक सीजन टिकट है उनको छोडक़र अन्य लोगों को मासिक आधार पर ही मंथली सीजन टिकट जारी किया जाएगा।
इंटरसिटी और पैसेंजर शुरू करने की मांग अधूरी

कोविड के चलते गरीब-मध्यम वर्ग के यात्रियों के जीवन से जुड़ी इंटरसिटी तथा पैसेंजर ट्रेन शुरू नहीं होने से परेशानी हो रही है। साउथ गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स रेलवे कमेटी के चेयरमैन और जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश शाह ने हाल में ही वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन, मुम्बई-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस, सूरत-जामनगर इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनें शुरू करने की मांग की थी। इससे सूरत समेत दक्षिण गुजरात के वापी, वलसाड, नवसारी, किम, कोसंबा, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडिय़ाद और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। लेकिन पश्चिम रेलवे ने अब तक इन ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा नहीं की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो