scriptMore than 2700 students gave general knowledge test | Surat/ 2700 से अधिक विद्यार्थियों ने दी सामान्य ज्ञान परीक्षा | Patrika News

Surat/ 2700 से अधिक विद्यार्थियों ने दी सामान्य ज्ञान परीक्षा

locationसूरतPublished: Jan 10, 2023 07:10:32 pm

झोपड़पट्टी के बच्चों की शिक्षा के लिए कार्यरत मुस्कान स्कूल के सहायतार्थ भरारी फाउंडेशन ने किया आयोजन

Surat/ 2700 से अधिक विद्यार्थियों ने दी सामान्य ज्ञान परीक्षा
Surat/ 2700 से अधिक विद्यार्थियों ने दी सामान्य ज्ञान परीक्षा
सूरत. झोपड़पट्टी के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास कर रहे भरारी फाउंडेशन की ओर से यूपीएससी और जीपीसीसी के अनुरूप सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 2785 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.