scriptसांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र | MP wrote a letter to the Prime Minister | Patrika News

सांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

locationसूरतPublished: May 04, 2020 03:57:18 pm

प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

सांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

सांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

भरुच. सांसद मनसुख वसावा ने लॉकडाउन में भरुच व अंकलेश्वर में फंसे प्रवासी श्रमिकों के मूल गांव जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को इस आशय का एक पत्र प्रधानमंत्री को लिख है।
पीएम को लिखे गए अपने पत्र में सांसद ने कहा कि भरुच जिले की औद्योगिक इकाइयों में उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा एवं बंगाल के लाखों श्रमिक काम करते हैं। लॉकडाउन के कारण यहां फंसे रह गए श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए भरुच या अंकलेश्वर से गोरखपुर, बनारस, छपरा के साथ ही पुरी और हावड़ा तक विशेष ट्रेन की जरूरत है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच जंबूसर गांव में भी 200 से ज्यादा श्रमिक फंसे हुए हैं। घर जाने के लिए कोई व्यवस्था इन लोगों के पास नही है।
छाछ बांटी

जायन्ट्स ग्रुप ऑफ रेवा ने सोमवार को कोरोना वारियर्स को छाछ का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो