वलसाड. पूरे विश्व में कोरोना की महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। लोगों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर लोगों को घरों में ही रहने की ताकीद की गई है।
वलसाड में कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने सब्जी मंडी भी बंद करवा दी और लोगों के घरों तक सब्जी उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की है। दूसरी तरफ लॉकडाउन में भी लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं। इनके खिलाफ द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन लोगों का बाहर निकलना बंद नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा करने वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है। वहीं, सिटी पुलिस ने सड़कों पर निकले 20 से ज्यादा लोगों को मेमो थमाया और गाडिय़ां भी जब्त की। सिटी पीआई भट्ट ने कहा कि पुलिस टीम पूरे दिन पेट्रोलिंग पर रहती है। वाहन लेकर निकलने वाले ज्यादातर लोग डॉक्टर की फाइल दिखाते हैं, लेकिन जांच के दौरान कई लोगों की फाइल दो साल पुरानी निकली। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किया गया है। वहीं गुंदलाव हाइवे पर पुलिस ने मुंबई से राजस्थान जा रहे कई लोगों के वाहन जब्त कर आरटीओ का मेमो थमा दिया। इसके कारण वाहन मालिकों को सोमवार तक वलसाड में ही रुकना पड़ेगा। वहीं, आरटीओ मेमो जमा करने वालों को 14 अप्रेल तक आरटीओ कार्यालय के खुलने का इंतजार करना पड़ेगा।