scriptलॉकडाउन में कहीं नहीं दिखे सांसद और विधायक | MPs and MLAs are nowhere to be seen in lockdown | Patrika News
सूरत

लॉकडाउन में कहीं नहीं दिखे सांसद और विधायक

लोग कर रहे शिकायतकोरोना महामारी
People are complainingCorona epidemic

सूरतMar 29, 2020 / 07:09 pm

Sunil Mishra

लॉकडाउन में कहीं नहीं दिखे सांसद और विधायक

लॉकडाउन में कहीं नहीं दिखे सांसद और विधायक

वलसाड. लॉकडाउन में जिला प्रशासन और पुलिस के अलावा सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद में जुटी हैं। लेकिन अभी तक सांसद और विधायक लोगों के बीच नहीं दिखे। लॉकडाउन के चलते काम धंधा बंद होने के कारण मजदूरों और गरीब वर्ग के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। ऐसे लोगों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा खाने का सामान और फूड पैकेट समेत अन्य जरूरत का सामान दिया जा रहा है। प्रशासन भी लोगों की मदद में जुटा है, लेकिन सांसद केसी पटेल और विधायक भरत पटेल अभी तक लोगों की मदद के लिए कहीं नहीं दिखे। चुनाव में घर-घर जाने वाले नेता मुसीबत के दिनों में लापता हैं। सांसद और विधायक द्वारा न तो कोई सहायता की घोषणा की गई और न अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। लोगों में चर्चा है कि सूरत और नवसारी के सांसदों ने बड़ी सहायता राशि अस्पतालों में दी और फंसे हुए लोगों को उनके राज्य तक भेजने में भी सहायता की, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों ने कुछ नहीं किया।
लॉकडाउन में कहीं नहीं दिखे सांसद और विधायक
घरों से बाहर निकले तो होगी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक
वलसाड. पूरे विश्व में कोरोना की महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। लोगों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर लोगों को घरों में ही रहने की ताकीद की गई है।
वलसाड में कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने सब्जी मंडी भी बंद करवा दी और लोगों के घरों तक सब्जी उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की है। दूसरी तरफ लॉकडाउन में भी लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं। इनके खिलाफ द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन लोगों का बाहर निकलना बंद नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा करने वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है। वहीं, सिटी पुलिस ने सड़कों पर निकले 20 से ज्यादा लोगों को मेमो थमाया और गाडिय़ां भी जब्त की। सिटी पीआई भट्ट ने कहा कि पुलिस टीम पूरे दिन पेट्रोलिंग पर रहती है। वाहन लेकर निकलने वाले ज्यादातर लोग डॉक्टर की फाइल दिखाते हैं, लेकिन जांच के दौरान कई लोगों की फाइल दो साल पुरानी निकली। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किया गया है। वहीं गुंदलाव हाइवे पर पुलिस ने मुंबई से राजस्थान जा रहे कई लोगों के वाहन जब्त कर आरटीओ का मेमो थमा दिया। इसके कारण वाहन मालिकों को सोमवार तक वलसाड में ही रुकना पड़ेगा। वहीं, आरटीओ मेमो जमा करने वालों को 14 अप्रेल तक आरटीओ कार्यालय के खुलने का इंतजार करना पड़ेगा।

Hindi News / Surat / लॉकडाउन में कहीं नहीं दिखे सांसद और विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो