मुंबई-अहमदाबाद तेजस को 29 मार्च तक अंधेरी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव
- पहले फेरे में 800 यात्रियों ने सफर किया
- ट्रेन में दो दंपत्ति ने एनिवर्सरी पर केक काटा

सूरत.
अहमदाबाद से मुम्बई के बीच तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से शुरू हो गई है। पहले दिन अप व डाउन में करीब 800 यात्रियों ने सफर किया। ट्रेन में सफर के दौरान दो दंपत्ति की शादी सालगिरह पर केक काट कर स्वागत किया गया। पश्चिम रेलवे ने 29 मार्च तक तेजस एक्सप्रेस को अंधेरी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय किया है। ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिसे यात्रियों को मैसेज से जानकारी दी जा रही है।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 14 फरवरी से अहमदाबाद- मुम्बई तेजस एक्सप्रेस शुरू की है। कोविड महामारी शुरू होने के चलते तेजस एक्सप्रेस मार्च 2020 से बंद थी। अक्टूबर में कुछ दिनों के लिए ट्रेन शुरू की गई थी। लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बंद कर दी गई थी। अब फिर से तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों का रुझान देखने को मिला है। वेलेंटाइन डे पर सूरत से मुम्बई तथा सूरत से अहमदाबाद की ओर की ओर करीब 400-400 यात्रियों ने सफर किया।
वहीं रेलवे ने 29 मार्च तक 82901/82902 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को अंधेरी स्टेशन पर अस्थाई हॉल्ट देने का निर्णय किया है। ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस दोपहर 3.56 बजे अंधेरी आएगी और 3.58 बजे रवाना होगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस अंधेरी स्टेशन पर दोपहर 12.28 बजे पहुंचेगी और 12.30 बजे रवाना होगी।
पहले दिन का सेलिब्रेशन
आइआरसीटीसी ने कुछ यात्रियों की जानकारी निकाल कर उनके शादी की सालगिरह को भी ट्रेन में केक काटकर मनाया। इसमें दो दंपत्ति के पास सफर में केक पहुंचा। यह देखकर कोच में बैठे यात्रियों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला। साथ में यात्रा करने वाले यात्रियों ने भी दंपत्ति ध्रुव शाह और पिनल शाह तथा एक अन्य दम्पत्ति को शुभकामनाएं दी।
समय में बदलाव
ट्रेन संख्या 82901 मुम्बई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुम्बई से दोपहर 3.45 बजे रवाना होकर अंधेरी दोपहर 3.56 बजे, शाम बोरीवली 4.13 बजे, वापी शाम 5.40 बजे, सूरत शाम 6.45 बजे, भरुच शाम 7.29 बजे, वडोदरा रात 8.16 बजे, नडिय़ाद रात 9.02 बजे और अहमदाबाद रात 10.05 बजे पहुंचेगी। वापसी में 82902 अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर सुबह नडिय़ाद सुबह 7.09 बजे, वडोदरा सुबह 7.54 बजे, भरुच सुबह 8.43 बजे, सूरत सुबह 9.25 बजे, वापी सुबह 10.37 बजे, बोरीवली दोपहर 12.12 बजे, अंधेरी दोपहर 12.28 बजे और मुम्बई दोपहर 1.05 बजे पहुंचेगी।
यह होगा किराया
तेजस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के तुलना में थोड़ा अधिक है। इसमें सूरत से वापी के लिए एसी चेयरकार में 622 रु. और एक्जुकेटिव क्लास में 851 रु. किराया है। सूरत से मुम्बई के लिए एसी चेयरकार में 1120 रु और एक्जुकेटिव क्लास में 1481 रु किराया है। वहीं सूरत से अहमदाबाद के लिए एसी चेयरकार में 956 रु और एक्जुकेटिव क्लास में 1287 रु किराया है। इसके अलावा सूरत से वडोदरा के लिए एसी चेयरकार में 792 और एक्जुकेटिव श्रेणी में 1019 रु किराया है।
यात्रियों का रूझान बढ़ा
कोरोना काल में फिर से तेजस एक्सप्रेस शुरू की गई है। इसमें सूरत से मुम्बई तथा सूरत से अहमदाबाद जाने के लिए अच्छी बुकिंग देखी जा रही है। अंधेरी स्टेशन पर हॉल्ट मिलने से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों का भी ट्रैफिक मिलेगा। पहले ट्रिप में अप व डाउन में कुल 800 यात्रियों ने सफर किया है।
- राहुल हिमालयन, जीजीएम, आइआरसीटीसी, पश्चिम जोन।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज