scriptमुंबई ने महाराष्ट्र को सात विकेट से हराया | Mumbai beat Maharashtra by seven wickets | Patrika News
सूरत

मुंबई ने महाराष्ट्र को सात विकेट से हराया

– वीनू मांकड ट्रॉफी – दो अन्य मुकाबलों में मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश भी जीते

सूरतOct 18, 2018 / 09:45 pm

Dinesh M Trivedi

file

Inauguration of Inter-State Cricket Tournament and Fair today

सूरत. स्थानीय लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में गुरुवार को मुंबई ने एक तरफा मुकाबले में महाराष्ट्र को सात विकेट से करारी मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने ए.काले ८१ के अर्धशतक की मदद से १७९ रन बनाए। मुंबई के अर्थव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ४१ रन देकर ५ विकेट झटके। उसके बाद मुंबई ने यशस्वी जयस्वाल के ५१ व दिव्यांग के नाबाद ४2 रन की मदद से तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया।

खोलवड जिमखाना स्टेडियम में उत्तरप्रदेश ने कर्नाटक को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ९3 रन पर ढेर हो गई। उसके बाद उत्तरप्रदेश ने समीर रिजवी के नाबाद 28 व कृतज्ञसिंह के नाबाद 26 रन मदद से मात्र दो विकेट खोकर जीत दर्ज की।

पीठावाला स्टेडियम में वीनू मांकड ट्रॉफी (अंडर-१९) एलीट ग्रुप ए तीसरा मुकाबला बंगाल व मध्यप्रदेश के बीच हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश ने बंगाल को ६४ रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश ने राहुल चांदरोल 102 के शानदार शतक व ऋषभ चौहाण के नाबाद ७2 रन की मदद से धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 332 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बंगाल ने भी संघी हुई शुरुआत की। लेकिन बाद में बल्लेबाज दबाव झेल नहीं पाए। शाकीर गांधी ६५ व सौरव पॉल के 60 रन की मदद से बंगाल की टीम 268 रन ही बना पाई।

अब शनिवार को लालभाई कॉट्रेक्टर स्टेडियम में मुंबई व झारखंड, पीठावाला स्टेडियम में पश्चिमी बंगाल व महाराष्ट्र तथा खोलवड़ इस्लाम जिमखाना में गुजरात व असम के बीच भिडन्त होगी।

सूरत को पहली बार घरेलू क्रिकेट सीजन में मिले ४३ मैच
टूर्नामेंट- टीमें – दिनांक
वीनू मांकड ट्रॉफी (अंडर-१९) – एलाइट ग्रुप ए – ५-२४ अक्टूबर २०१८
रणजी ट्रॉफी – मणीपुर- सिक्कम – १-४ नवम्बर २०१८
सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर -२३) – गुजरात-दिल्ली – १४-१७ नवम्बर २०१८
कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-१९) – गुजरात- हरियाणा – २६-२९ नवम्बर २०१८
रणजी ट्रॉफी – मणीपुर- मेघालय – २८ नवम्बर से १ दिसम्बर २०१८
कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-१९) – गुजरात-झारखंड – ३-६ दिसम्बर २०१८
रणजी ट्रॉफी – गुजरात-कर्नाटक – १४-१७ दिसम्बर २०१८
रणजी ट्रॉफी – मणीपुर-अरुणाचल – २२-२५ दिसम्बर २०१८
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो