surat news : 24 साल बाद कड़ोदरा से पकड़ा गया हत्या का आरोपी
सूरतPublished: Sep 22, 2023 05:48:55 pm
- मामूली विवाद में मित्र के साथ मिलकर की थी सहकर्मी की हत्या


surat news : 24 साल बाद कड़ोदरा से पकड़ा गया हत्या का आरोपी
सूरत. पांडेसरा पुलिस ने हत्या के मामले में पिछले चौबीस वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को कडोदरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दुलहारा गांव निवासी आरोपी कैलाश प्रसाद केवट ने अपने मित्र के साथ मिल कर 15 मई 2019 को बिपीन मिश्रा नामक युवक की हत्या कर दी थी। उस दौरान कैलाश पांडेसरा थानाक्षेत्र के वडोद गांव में रहता था तथा राधिका डाईंग मिल में काम करता था।