scriptमेरी सुंदरता मेरे किसी काम की नहीं : निराली | My beauty is not useful for me : nirali | Patrika News

मेरी सुंदरता मेरे किसी काम की नहीं : निराली

locationसूरतPublished: Nov 17, 2019 06:14:50 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news : -‘सर्वज्ञ के पंथ को करेंगी सर्वस्व समर्पण’ – मुमुक्षु निराली की वर्षीदान यात्रा आज
– ‘Will surrender all to the creed of consciousness’- Mumukshu Nirali’s birthday visit today

मेरी सुंदरता मेरे किसी काम की नहीं : निराली

मेरी सुंदरता मेरे किसी काम की नहीं : निराली

सूरत. सर्वज्ञ के पंथ पर सर्वस्व अर्र्पण करने वाली नानपुरा की मुमुक्षु निराली मेहता की वर्षीदान यात्रा रविवार को निकलेगी। सुबह नौ बजे नानपुरा सर्वमंगल अपार्टमेंट से रवाना होगी और मजूरा होते हुए नानपुरा आएगी। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे।

मीडिया से बातचीत में २८ वर्षीय निराली उर्फ नीरू ने बताया कि संयम मार्ग उसने स्वयं चुना है तथा परिवार से इसकी अनुमति भी ली है। बारहवीं तक पढ़ी निराली फैशन डिजाइनिंग में भी नाम कमा चुकी है तथा विभिन्न खेलों में भी उसकी रुचि रही है। उसने बताया कि हमारे परिवार में पीढिय़ों से कोई दीक्षा नहीं हुई है।
गुरुभगवंतों के संपर्क में आने पर उसे जीवन के सत्य का पता चला। उनका परिवार बनासकांठा जिले के वाव गांव का मूल निवासी है। उनकी तीन बहनें हैं। माता रमीला बेन एवं पिता दिनेश मेहता को कोई पुत्र नहीं होने के कारण उन्हें शुरू में चिंता होती थी, लेकिन जब जीवन के सत्य पता चला तो गुरुभगवंतों से यह भी पता चला कि सांसारिक इच्छाओं का कोई अंत नहीं है। सच्चा सुख संयम में ही है। एक पुत्री भी माता पिता की ७७ पीढिय़ों का नाम रोशन कर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो