scriptNARMDA NEWS: नर्मदा बांध ओवरफ्लो होकर उफनने को तैयार | NARMDA NEWS: Narmada dam ready to overflow | Patrika News

NARMDA NEWS: नर्मदा बांध ओवरफ्लो होकर उफनने को तैयार

locationसूरतPublished: Sep 12, 2019 10:43:13 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

बांध का जलस्तर 137.08 मीटर

NARMDA NEWS: नर्मदा बांध ओवरफ्लो होकर उफनने को तैयार

NARMDA NEWS: नर्मदा बांध ओवरफ्लो होकर उफनने को तैयार

नर्मदा. केवडिय़ा में सरदार सरोवर नर्मदा बांध ओवरफ्लो होने से मात्र 1.84 मीटर की दूरी पर है। बुधवार को बांध का जलस्तर 136.84 मीटर दर्ज किया गया। सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऊपरी इलाके से बांध में 840880 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध के 23 दरवाजो को 4.15 मीटर के व्यास से खोलकर नर्मदा नदी में 809015 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़े जाने से नदी पूरे उफान पर बह रही है।

शहर के निचले इलाके में घुसा पानी


नर्मदा नदी में आई बाढ़ का पानी भरुच शहर के निचले इलाके कसक, गोल्डन ब्रिज झोपड़पट्टी, बहुचराजी का ओवारा, दांडिया बाजार, भृगु ऋषि मंदिर, फुर्जा चार रास्ता में घुस गया है। इसके साथ ही साथ दशान, शुक्लतीर्थ, तवरा सहित अनेक गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों का स्थानांतरण करना पड़ा।

झगडिय़ा के कई गांवो में घुसा पानी


नर्मदा में आई बाढ़ का पानी झगडिय़ा तहसील के कई गांवों में घुस गया। तहसील के अशा, पोरा, तरसाली, टोथीदरा, जरसाड, ओरपटार, झगडिया, अविधा, रारराणीपुरा, उचेडिया, मोटा सांजा, नाना सांजा, गोवाली, मुलद के खेतो में पानी घुस गया है। तहसील में तीन सौ से ज्यादा लोगों का स्थानांतरण कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो