script

नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने का मामला: छह अभियुक्तों का एक दिन का रिमांड मंजूर

locationसूरतPublished: May 21, 2019 09:57:17 pm

पुलिस ने तीन दिन के रिमांड की मांग की थी

p

नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने का मामला: छह अभियुक्तों का एक दिन का रिमांड मंजूर

सूरत. महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने के आरोप में गिरफ्तार अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सभी छह अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी का एक दिन का रिमांड मंजूर किया है। पुलिस ने तीन दिन के रिमांड की मांग की थी।

गोडसे का जन्मदिन मनाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के छह कार्यकर्ताओं हीरेन मशरू, वाला भरवाड़, विरल मालवी, हितेश सोनार, योगेश पटेल तथा मनीष कलाल के खिलाफ शांति भंग करने और तनाव फैलाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को 24 घंटे की पुलिस हिरासत खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। लोकअभियोजक की ओर से रिमांड याचिका के साथ दलीलें पेश की गईं कि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी बाकी है, जन्मदिन मनाने को लेकर अभियुक्तों की बैठक कहां हुई और इसमें अन्य कौन लोग शामिल थे, इसकी जांच के लिए अभियुक्तों की पुलिस हिरासत जरूरी है। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता केतन वेकरिया ने दलीलें पेश कीं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने एक दिन का रिमांड मंजूर करते हुए सभी अभियुक्तों को बुधवार शाम चार बजे तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। गौरतलब है कि रविवार शाम अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने लिंबायत के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाया था। इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया था। कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। राज्य सरकार ने पुलिस आयुक्त सतीष शर्मा को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छह जनों को गिरफ्तार कर लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो