NATIONAL GAMES 2022 : फिल्जाह व मानव ने उलटफेर कर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
सूरतPublished: Sep 22, 2022 09:46:09 pm
- 36 वें नेशनल गेम्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट
- राउन्ड 2 में हरमीत व मानव एकल मुकाबले भी जीते


NATIONAL GAMES 2022 : फिल्जाह व मानव ने उलटफेर कर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
=सूरत. स्थानीय सितारे मानव ठक्कर व फिल्जाह फातेमा कादरी ने गुरुवार मिश्रित युगल में उलटफेर किया। दोनों ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी सनिल शेट्टी और रीथ ऋष्या टेनिसन को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ये जोड़ी क्वार्टर फाइनल में बंगाल की मौमा दास और अर्निबान घोष से भिड़ेगी।