-मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां
उधना में खरवरनगर के निकट दक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में चैत्र नवरात्र पर्व के उपलक्ष में स्वामी विजयानंद महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय पचंकुंडीय महायज्ञ की शुरुआत शनिवार सुबह मंत्रोच्चार के साथ की गई। विभिन्न देवी-देवताओं के आह्वान व स्थापना के बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञवेदी में आहुतियां दी।
उधना में खरवरनगर के निकट दक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में चैत्र नवरात्र पर्व के उपलक्ष में स्वामी विजयानंद महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय पचंकुंडीय महायज्ञ की शुरुआत शनिवार सुबह मंत्रोच्चार के साथ की गई। विभिन्न देवी-देवताओं के आह्वान व स्थापना के बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञवेदी में आहुतियां दी।
-नवाह्न पारायण पाठ में गूंजी चौपाइयां
चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में शनिवार से शृंगारित श्रीराम दरबार के समक्ष श्रीरामचरितमानस के नवाह्न पारायण पाठ की शुरुआत विभिन्न सुंदरकांड मंडलों की ओर से की गई। श्रीरामायण प्रचार समिति की ओर से पाठ की शुरुआत सुबह परवत पाटिया स्थित श्रीनरेंद्र पंचासरा परिसर में की गई। इसमें समिति सदस्य व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में शनिवार से शृंगारित श्रीराम दरबार के समक्ष श्रीरामचरितमानस के नवाह्न पारायण पाठ की शुरुआत विभिन्न सुंदरकांड मंडलों की ओर से की गई। श्रीरामायण प्रचार समिति की ओर से पाठ की शुरुआत सुबह परवत पाटिया स्थित श्रीनरेंद्र पंचासरा परिसर में की गई। इसमें समिति सदस्य व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।