scriptआयकर विभाग ने जमीन के मालिको से मांगी जानकारी | ncome Tax Department sought information from land owners | Patrika News
सूरत

आयकर विभाग ने जमीन के मालिको से मांगी जानकारी

कार्रवाई के बाद फर्जीवाडा करने वाले बिल्डर्स में भय का माहौल

सूरतApr 25, 2019 / 08:39 pm

Pradeep Mishra

file

आयकर विभाग ने जमीन के मालिको से मांगी जानकारी


सूरत
आयकर विभाग की डीआई विंग ने बीते सप्ताह में एक बिल्डर के लाल दरवाजा के प्रोजेक्ट और कामरेज की कन्स्ट्रक्शन कंपनी पर छापा मार कर बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए थे। दस्तावेज की जांच के दौरान कई डायरियां मिली थी। इन डायरियों में जिनके नाम मिले हैं। अब उन्हें समन्स देकर बुलाया गया है।
डीआई विंग ने पिछले सप्ताह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अफोर्डेबल हाउस बनाने वाले बिल्डर की साइट और उसकी अन्य एक कामरेज की कन्स्ट्रक्शन कंपनी पर छापा मारा था। कामरेज में से डिपार्टमेन्ट को बिल्डर के भागीदार के यहां से 15-20 डायरी मिली थी। इसमें कई लोगों के नाम और जमीन की जानकारी थी। आयकर विभाग अब उन लोगों को समन्स देकर बुलायाा है। विभाग उनसे जमीन की खरीद संबंधित जानकारी लेना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई के बाद फर्जीवाडा करने वाले बिल्डर्स में भय का माहौल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो