विद्यार्थियों को पता चलने पर वेबसाइट पर भीड़ उमड़ पड़ी। देश भर में पीजी मेडिकल की विभिन्न ब्रांचों को मिलाकर कुल 52 हजार के आसपास सीटें हैं। इनमें प्रवेश पाने के लिए 2 लाख 6 हजार से अधिक MBBS विद्यार्थियों ने पीजी नीट की परीक्षा दी थी। गुजरात में पीजी मेडिकल की सभी ब्रांचों को मिलाकर कुल 2100 सीटें हैं। इन पर प्रवेश पाने के लिए 8 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पीजी नीट की परीक्षा दी हैं। इस बार जारी किए गए RESULT में जनरल श्रेणी का कटऑफ 275 अंक, एससी-एसटी ओबीसी का कटऑफ 245 अंक है। अन्य श्रेणी का कटऑफ 260 कटऑफ आया हैं।
- पीजी मेडिकल की 116 सीटें भरना पड़ गया था भारी:
राज्य के पीजी मेडिकल कोर्स की सीटों पर प्रवेश के लिए तीन ऑनलाइन राउंड आयोजित किए गए थे। फिर भी पीजी की 100 से अधिक सीटें रिक्त रह गई थी। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश समिति को ऑफलाइन राउंड का सहारा लेना पड़ा। फिर भी एमडी और एमएस की 114 सीटें भर नहीं पाई। इसके साथ साथ पीजी डिप्लोमा की भी 2 सीटें रिक्त रह गई थी।
- इन ब्रांच में विद्यार्थियों को नहीं रुचि:
शिक्षा सत्र 2021-22 में बायोमेट्रिक की 12, कम्युनिटी मेडिसिन की 13, फॉर्नसिक मेडिसिन की 13, माइक्रो बायोलॉजी की 11, फिजियोलॉजी की 32, एनाटोमी की 32 सीटें रिक्त रह गई थी। इसमें सरकारी कॉलेजों और जनरल कोटा की भी सीटें खाली रह गई थी। अंत में रिक्त सीटों को भरने के जिम्मा संचालकों को सौंपा जाता हैं। लेकिन प्रवेश सीमा पूर्ण कर दिए जाने के कारण सीटें भर नहीं पाई। जिन ब्रांचों में सीटें रिक्त रह गई थी, उनमें प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों ने रुचि नहीं दिखाई थी