नई सिविल अस्पताल : जबड़े से 100 ग्राम का ट्यूमर निकाला
सूरतPublished: Oct 15, 2023 09:37:16 pm
- महाराष्ट्र के किशोर को असहनीय दर्द से मिली राहत
- डेंटल, ईएनटी और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों ने किया नि:शुल्क ऑपरेशन


नई सिविल अस्पताल : जबड़े से 100 ग्राम का ट्यूमर निकाला
सूरत. सरकारी नई सिविल अस्पताल के डेंटल, ईएनटी और एनेस्थीसिया विभाग की 'मल्टी डिसिप्लिनरी टीम' के डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के नंदूरबार निवासी 16 वर्षीय किशोर के जबड़े से 100 ग्राम का ट्यूमर निकाल कर नया जीवन दिया। निजी अस्पतालों में ऐसे ऑपरेशन का खर्च 80 हजार रुपए आता है। वहीं, सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क सर्जरी से किशोर को दर्द छूटकारा मिलने से पूरा परिवार खुश है और डॉक्टरों का आभार जताया।