scriptएनआइसीयू में छोडक़र गए नवजात की मौत | Newborn died in NICU | Patrika News
सूरत

एनआइसीयू में छोडक़र गए नवजात की मौत

– डिंडोली क्षेत्र की महिला जन्म से बच्चे के बीमार को एनआइसीयू में छोडक़र चली गई थी

सूरतSep 21, 2021 / 10:25 pm

Sanjeev Kumar Singh

एनआइसीयू में छोडक़र गए नवजात की मौत

एनआइसीयू में छोडक़र गए नवजात की मौत

सूरत.

डिंडोली क्षेत्र में रहने वाली महिला 4 सितम्बर को न्यू सिविल अस्पताल में नवजात को जन्म देने के बाद 8 सितम्बर को बच्चे को एनआइसीयू वार्ड में छोडक़र चली गई थी। इलाज के दौरान 16 दिन के बालक की सोमवार को मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, डिंडोली नवागाम निवासी पूजा प्रमोद केवट नाम की महिला प्रसव पीड़ा होने पर न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती हुई थी। 4 सितम्बर, शनिवार को नवजात बालक का जन्म हुआ। जन्म के साथ बच्चे की तबीयत गंभीर होने पर उसे एनआइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। मां पूजा 8 सितम्बर को जे-2 वार्ड से कहीं चली गई थी।
बाद में चिकित्सकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इलाज के दौरान 16 दिन के बच्चे की सोमवार को मौत हो गई। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम रुम में रखवा दिया और खटोदरा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। डिंडोली क्षेत्र की महिला जन्म से बच्चे के बीमार को एनआइसीयू में छोडक़र चली गई थी।

Hindi News / Surat / एनआइसीयू में छोडक़र गए नवजात की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो