scriptतीन दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं, मृत्युआंक 1135 पर स्थिर | No deaths from Corona in three days, death toll stable at 1135 | Patrika News

तीन दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं, मृत्युआंक 1135 पर स्थिर

locationसूरतPublished: Jan 19, 2021 10:45:48 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– सूरत में नए 95 मरीज भर्ती, 87 स्वस्थ हुए
– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51,503 हुई और 49,711 स्वस्थ हुए

तीन दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं, मृत्युआंक 1135 पर स्थिर

तीन दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं, मृत्युआंक 1135 पर स्थिर

सूरत.

शहर और ग्रामीण में सोमवार को नए 95 कोरोना पॉजिटिव मिले और किसी की मौत नहीं हुई हैं। इसके अलावा शहर में नए 86 और जिले में 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, कुल 87 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में मरीजों की संख्या 51,503 हो गई हैं। इसमें 1135 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
शहर और ग्रामीण में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटकर सौ से कम हो गई है। मौतों में भी कमी आई है। सोमवार को भी किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 848 है। इसके अलावा सोमवार को नए 86 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें सबसे अधिक अठवा जोन में 21, रांदेर जोन में 16, कतारगाम, सेंट्रल जोन में 12-12, वराछा-ए जोन में 10, वराछा-बी जोन में 11, उधना जोन में 3, लिम्बायत जोन में एक मरीज मिला है। अब तक शहर में कुल 38,643 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 37,380 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। सोमवार को सूरत शहर में 75 और ग्रामीण क्षेत्र में 12 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 12,860 कोरोना मरीज मिले है जिसमें 12,331 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बिजनसमैन और छात्र पॉजिटिव

टैक्सटाइल बिजनसमैन, दो कपड़ा दलाल, दो छात्र, शिक्षक, महिधरपुरा में हीरा श्रमिक, एलआइसी में कर्मचारी, वराछा मिनी हीरा बाजार में हीरा श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

तीन दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं, मृत्युआंक 1135 पर स्थिर
– कोरोना की कहानियां…
15 वर्ष से डायबिटीज पीडि़त मरीज ने 7 दिन में कोरोना को हराया

सूरत. कोरोना में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर समेत दूसरी बीमारी से ग्रस्ति मरीजों की जान को अन्य के मुकाबले अधिक खतरा होता है। न्यू सिविल अस्पताल में गुजरात नर्सिंग काउंसिल के उप प्रमुख इकबाल कड़ीवाला को कोरोना पॉजिटिव होने पर भर्ती किया गया था। वे पन्द्रह वर्ष से डायबिटीज से पीडि़त हैं। उन्होंने सात दिन के उपचार में कोरोना को हरा दिया है। कड़ीवाला ने बताया कि उनको 10 जनवरी को बुखार और खांसी शुरू होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अश्विन वसावा ने उनको एन्टीबायोटिक रेमडेसिविर इंजेक्शन शुरू किया। रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो