उधना पुलिस का दावा है कि घटना के वीडियो फुटेज की जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार महानगर पालिका से आम आदमी पार्टी के कार्याकर्ताओं को जबरन निकाले जाने के बाद पार्टी के कार्याकर्ता सोमवार दोपहर उधना स्थित भाजपा के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने गए थे।
उस दौरान भाजपा और आप कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी। आम आदमी पार्टी के मारपीट हुई थी। इस घटना को लेकर शुरू में उधना पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही मामला दर्ज किया था। बाद में देर रात पुलिस ने आम आदमी के पार्टी के दिनेश जिकादरा की प्राथमिकिी के आधार पर मामला तो दर्ज किया लेकिन किसी भी कथित भाजपा कार्यकर्ता को नामजद नहीं किया था।
मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक वाई एम गोहिल ने बताया कि किसी को नामजद नहीं किया गया और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़े फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान करने की कवायद चल रही है।
-----------
-----------
------------------------------- अमरोली में श्रमिक हमला कर नकदी लूटी सूरत. अमरोली थानाक्षेत्र की भरथाणा रेलवे फाटक के पास एक बदमाश ने श्रमिक पर डंडे से हमला कर नकदी लूट ली और फरार हो गया। घटना के संबंध में अमरोली अंजनी इंडस्ट्रिज निवासी पीडि़त रवि कैलाश प्रधान की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक लूम कारखाने में काम करने वाले रवि रविवार रात भरथाणा रेलवे फाटक से गुजर रहा था। उस दौरान संजू नाम के युवक ने उसका रास्ता। उसके सिर पर डंडे से वार कर जेब से साढ़े तीन हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गया। घायल संजू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
---------------------------
---------------------------
श्रमिक से मोबाइल छीना सूरत. मित्र को रेलवे स्टेशन छोड़ कर लौट रहे एक श्रमिक से बाइकर्स ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। चोरी गए मोबाइल की कीमत १४ हजार रुपए बताई गई है। घटना केसंबंध में लंबे हनुमान रोड घनश्याम नगर निवासी पीडि़त टुन्ना सहानी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। टुन्ना अपने दो मित्रों रणजीत व अनिल को स्टेशन छोडऩे गया था। वहां से लौटते समय एक मोटरसाइकिल पर आए तीन जनों ने उसके शर्ट जेब में रखा मोबाइल छीन लिया और भाग निकले।
------------------
------------------