सूरत

Surat/ 111 अस्पतालों के पास ही मिली एनओसी, 800 अस्पतालों को नोटिस

राजकोट में हुए हादसे के बाद सतर्कता, दमकल विभाग ने शहर के कोविड-नोन कोविड अस्पतालों में जांच की, पन्द्रह दिनों में दूर करने होगी क्षतियां

सूरतNov 29, 2020 / 10:33 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ 111 अस्पतालों के पास ही मिली एनओसी, 800 अस्पतालों को नोटिस

सूरत. राजकोट की अस्पताल में आग लगने से पांच मरीजों की मौत ने राज्य सरकार को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है, तब राज्य सरकार के आदेश पर अब राज्यभर में दमकल विभाग की ओर से अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर जांच शुरू की गई है। शनिवार को सूरत दमकल विभाग ने मनपा अधिकारी और बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर की कोविड-नोन कोविड अस्पतालों में जांच अभियान चलाया।इस दौरान क्षतियां मिलने पर अस्पतालों को नोटिस थमा कर पन्द्रह दिनों में क्षतियां दूर करने का आदेश दिया गया।

शनिवार सुबह खुद चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख, मनपा के डिप्टी कमिश्नर और बिजली कंपनी के अधिकारी मैदान में उतरे। अलग-अलग टीम बनाकर शहर की कोविड-नोन कोविड़ अस्पतालों में जांच अभियान चलाया। टीम ने अस्पतालों में मौजूद आग से बचने के लिए लगाए गए दमकल उपकरणों की जांच की और वह कार्यरत है या नहीं इसका पता लगाया।इसके अलावा इमरजेंसी एग्जिट गेट और एलिवेशन को लेकर भी जांच की। जहां पर भी क्षतियां नजर आई उन अस्पतालों को नोटिस थमाया गया और पन्द्रह दिन के अंदर क्षतियां दूर करने के लिए कहा गया। दो दिनों से जारी जांच में दमकल टीमों ने अस्पतालों से फायर एनओसी भी मांग की, जिसमें सिर्फ 111 अस्पतालों के पास भी एनओसी थी, जबिक अन्य 800 जितनी अस्पतालों के पास एनओसी नहीं होने से उन्हें भी नोटिस थमाया गया है।
– 19 निजी अस्पतालों को बनाया गया हो कोविड अस्पताल


कोरोना महामारी को लेकर सूरत महानगरपालिका ने शहर की विभिन्न 19 अस्पतालों के साथ करार किया है और यह 19 अस्पतालें भी कोविड़ अस्पतालों के तौर पर पहचानी जाती है। राजकोट की घटना के बाद मनपा अधिकारी और दमकल की टीम ने इन कोविड अस्पतालों में भी शनिवार को जांच की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.