सूरत

जॉबवर्क भी नहीं और श्रमिक भी नहीं, चिंतित हैं प्रोसेसर

अभी तक नहीं शुरू हुए डाइंग प्रोसेसिंग यूनिट, एक सप्ताह और लगेगा

सूरतNov 24, 2018 / 07:57 pm

Pradeep Mishra

जॉबवर्क भी नहीं और श्रमिक भी नहीं, चिंतित हैं प्रोसेसर

सूरत
कपड़ा उद्योग में दिवाली वेकेशन लंबा रहने की आशंका सत्य साबित हो रही है। लूम्स कारखानों के साथ डाइंग प्रोसेसिंग यूनिट भी अभी पूर्ण तौर से नहीं खुल सके। डाइंग प्रोसेसिंग इकाइयों में सिर्फ 30 प्रतिशत जॉबवर्क मिलने से प्रोसेसर्स निराश हैं। उनका कहना है कि अभी दो सप्ताह और लग सकता है। कपड़ा उद्योग में अभी भी दिवाली वेकेशन का माहौल है। दिवाली के कारण बाहर गए श्रमिक भी अभी पूरे नहीं लौटे हैं। इसके असर यूनिटों के कामकाज पर पड़ा है।
कपड़ा उद्योग में दिवाली वेकेशन बाद कपड़ा बाजार, लूम्स कारखाने और डाइंग प्रोसेसिंग यूनिट शुरू तो हो चुके हैं लेकिन अभी भी व्यापार का माहौल नहीं जम पा रहा। लूम्स संचालकों और डाइंग प्रोसेसर्स के लिए परिस्थिति सबसे ज्यादा विषम हैं। क्योंकि दिवाली के पहले भी इन्हें 80 प्रतिशत जॉबवर्क पर ही काम चलाना पड़ रहा था। दिवाली के बाद उन्हें लग्नसरा के ऑर्डर मिलने की आशा थी, लेकिन अभी तक वह किसी कारण से नहीं शुरू हो सका है। पांडेसरा,सचिन, कडोदरा सहित कई क्षेत्रों के लूम्स यूनिट सोमवार से शुरू हो गए लेकिन अभी तक श्रमिकों के अभाव और जॉबवर्क नहीं होने के कारण पूर्ण तौर पर नहीं शुरू हो सके हैं। कपड़ा बाजार में अभी तक खरीद नहीं शुरू होने के कारण व्यापारी भी नया ऑर्डर नहीं दे रहे। एकाध सप्ताह के बाद व्यापारियों की ओर से ऑर्डर मिलने की शुरूआत होगी।
साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के प्रमुख जीतू व्रखारिया ने कहा कि कपड़ा उद्योग में अभी भी दिवाली वेकेशन का माहौल है। दिवाली वेकेशन बाद कपड़ा बाजार, लूम्स कारखाने और डाइंग प्रोसेसिंग यूनिट शुरू तो हो चुके हैं लेकिन अभी भी व्यापार का माहौल नहीं जम पा रहा दिवाली के कारण बाहर गए श्रमिक भी अभी पूरे नहीं लौटे हैं। इसके असर यूनिटों के कामकाज पर पड़ा है। अभी तक सिर्फ 30 प्रतिशत कारखाने ही खुले हैं। डाइंग-प्रोसेसिंग यूनिट को पूर्ण तौर पर खलने में अभी वक्त लगेगा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.