scriptनहीं खुला गुजरात का खाता, कर्नाटक से भी हारा | Patrika News

नहीं खुला गुजरात का खाता, कर्नाटक से भी हारा

locationसूरतPublished: Oct 15, 2018 01:18:41 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– वीनू मांकड ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के दो अन्य मुकाबलों में बंगाल व मध्यप्रदेश जीते

file

नहीं खुला गुजरात का खाता, कर्नाटक से भी हारा

सूरत. स्थानीय खोलवड़ इस्लाम जिमखाना स्टेडियम में रविवार को कर्नाटक ने मेजबान गुजरात को ३५ रन से हराया। सूरत में वीनू मांकड ट्रॉफी (अंडर-१९) एलीट ग्रुप ए मुकाबलों में नौ टीमें शामिल है। सभी टीमें चार-पांच मैच खेल चुकी है। लेकिन अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद मेजबान गुजरात का पांच मैच खेलने के बावजूद खाता नहीं खुल पाया है।

लगातार घटिया प्रदर्शन के चलते पिछले चार मैच हारने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी। कर्नाटक के खिलाफ गुजरात की वापसी होगी लेकिन यह मैच टीम हार गई। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवाकुमार के शानदार शतक १०2 रन की मदद से सात विकेट खोकर 250 रन बनाए। जिसके जबाव में सुनप्रीत बग्गा ४९ व प्रियेश पटेल ४८ ने कुछ टिक कर खेलने का प्रयास किया लेकिन पूरी टीम 215 रन पर ढेर हो गई।

पीठावाला स्टेडियम में हुए एक तरफा मुकाबले में बंगाल ने असम को १29 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने सात विकेट पर 213 रन बनाए। उसके बाद बंगाल के कौशिक मैती आर्क सरकार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए असम को सिर्फ ८४ रन पर ढेर कर दिया।

लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में हुए तीसरे मुकाबले में महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को ६ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश ने ऋषभ चौहाण ६० के अर्धशतक की बदौलत 232 रन बनाए। महाराष्ट्र ने एस.वीर 85 व ओम भोंसले 51 के अर्धशतकों की मदद से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

शुक्रवार को लालभाई कॉट्रेक्टर स्टेडियम में असम व मुंबई, पीठावाला स्टेडियम में झारखंड व उत्तरप्रदेश तथा खोलवड़ इस्लाम जिमखाना में गुजरात व मध्यप्रदेश के बीच भिडन्त होगी।

सूरत को पहली बार घरेलू क्रिकेट सीजन में मिले ४३ मैच
टूर्नामेंट- टीमें – दिनांक
वीनू मांकड ट्रॉफी (अंडर-१९) – एलाइट ग्रुप ए – ५-२४ अक्टूबर २०१८
रणजी ट्रॉफी – मणीपुर- सिक्कम – १-४ नवम्बर २०१८
सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर -२३) – गुजरात-दिल्ली – १४-१७ नवम्बर २०१८
कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-१९) – गुजरात- हरियाणा – २६-२९ नवम्बर २०१८
रणजी ट्रॉफी – मणीपुर- मेघालय – २८ नवम्बर से १ दिसम्बर २०१८
कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-१९) – गुजरात-झारखंड – ३-६ दिसम्बर २०१८
रणजी ट्रॉफी – गुजरात-कर्नाटक – १४-१७ दिसम्बर २०१८
रणजी ट्रॉफी – मणीपुर-अरुणाचल – २२-२५ दिसम्बर २०१८
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो