scriptगर्मी की छुट्टियों के लिए कन्फर्म टिकट नहीं, यूपी और बिहार की गाडिय़ों में लम्बी वेटिंग | Not sure ticket for summer holidays, long waiting in the trains of UP | Patrika News

गर्मी की छुट्टियों के लिए कन्फर्म टिकट नहीं, यूपी और बिहार की गाडिय़ों में लम्बी वेटिंग

locationसूरतPublished: Jan 20, 2019 11:50:11 pm

गर्मी की छुट्टियां चार महीने दूर हैं, लेकिन तब के लिए कई ट्रेनों में अभी से कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर

Not sure ticket for summer holidays, long waiting in the trains of UP and Bihar

Not sure ticket for summer holidays, long waiting in the trains of UP and Bihar

सूरत।गर्मी की छुट्टियां चार महीने दूर हैं, लेकिन तब के लिए कई ट्रेनों में अभी से कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों के द्वितीय श्रेणी शयनयान और तृतीय एसी वातानुकूलित श्रेणियों में लम्बी वेटिंग चल रही है। सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा और उधना-दानापुर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में डेढ़ सौ से अधिक वेटिंग है।

सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रहने वाले दूसरे राज्यों के प्रवासी एक महीने से कन्फर्म टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं। सूरत, उधना और अठवा गेट आरक्षण केन्द्रों पर मई के टिकट बुक हो रहे हैं। वहां तडक़े चार-पांच बजे पहले से यात्रियों की कतार लगने लगती है। रेग्यूलर ट्रेनों की ओपनिंग बुकिंग सुबह आठ बजे शुरू होती है। दो से पांच मिनट में ही ट्रेन फुल हो जाती है। टिकट बुक करवाने के लिए लोग दूसरे दिन फिर कतार में खड़े हो रहे हैं। गुरुवार सुबह आठ बजे तीन और चार मई की बुकिंग शुरू हुई। ओपनिंग के कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई। १९०६३ उधना-दानापुर एक्सप्रेस, २२९४७ सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में ३० अप्रेल तक की बुकिंग हुई है। उधना-दानापुर एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 23 अप्रेल को १४९, २७ अप्रेल को १७९ और ३० अप्रेल को १८१ वेटिंग है। तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में क्रमश: ४६, ६० और ४६ वेटिंग है। द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में क्रमश: १०, ११ और नौ वेटिंग है। सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में भी ओपनिंग के कुछ मिनट बाद ही वेटिंग शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। १९०४५ सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, १९०४९ बान्द्रा-पटना एक्सप्रेस, १९०५७ उधना-वाराणसी भोलेनगरी एक्सप्रेस और वलसाड से कानपुर तथा मुजफ्फरपुर जाने वाली उद्योगकर्मी एक्सप्रेस के साथ-साथ श्रमिक एक्सप्रेस में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।

दक्षिण गुजरात में बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश और बिहार के प्रवासी बसे हुए हैं। गर्मी की छुट्टियों में यह लोग मूल निवास स्थान जाते हैं। गाडिय़ां अभी से फुल होने से इनकी परेशानी बढ़ गई है। बिहार के सिवान, गोपालगंज, छपरा, महाराजगंज, सोनपुर, पूर्वोत्तर उत्तरप्रदेश के छिवकी, इलाहाबाद, जंघई, वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, मऊ, गाजीपुर, भटनी, देवरिया, कुशीनगर, झांसी, आगरा, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर क्षेत्र के लोग सूरत, कीम, अंकलेश्वर, भरुच, वलसाड, वापी में रहते हैं।

पश्चिम और गोल्डन में मारामारी

ग्रीष्मावकाश के दौरान उत्तरप्रदेश और बिहार ही नहीं, नई दिल्ली की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों में भी ओपनिंग की बुकिंग हाउस फुल चल रही है। १२९२५ बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में एक मई को 12, दो मई को 2 और तीन मई को एक वेटिंग है। १२९०३ बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल में क्रमश: 19, 8, 6 और चार मई को 2 वेटिंग है। १२९५१ मुम्बई नई दिल्ली राजधानी, १२९५३ मुम्बई सेंट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी और १२२१६ बान्द्रा
टर्मिनस-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस के तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में मई में सीटें रिक्त हैं।

होलीडे स्पेशल की घोषणा अप्रेल में

पश्चिम रेलवे ग्रीष्मावकाश से एक-डेढ़ महीने पहले होलीडे विशेष ट्रेनों की घोषणा करती है। पिछले साल मुम्बई से लखनऊ के लिए दो होलीडे स्पेशल चलाई गई थीं। बान्द्रा टर्मिनस से उदयपुर, जम्मू, गांधीधाम के लिए भी होलीडे स्पेशल चलाई गई थी। बान्द्रा टर्मिनस से जयपुर और अजमेर के लिए भी विशेष ट्रेनों की मांग रहती है। अधिकारियों ने बताया कि अभी ओपनिंग की बुकिंग शुरू हुई है। अवकाश का सीजन शुरू होने से पहले होलीडे विशेष ट्रेनों की घोषणा किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे ने उधना-हबीबगंज हमसफर और बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट के फेरे जुलाई तक विस्तारित करने का निर्णय किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो