अब एक कॉल से स्टेशन पर पसंद का खाना
पश्चिम रेलवे के 23 स्टेशनों पर इ-कैटरिंग सेवा शुरू

सूरत.
पश्चिम रेलवे के 23 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आइआरसीटीसी की इ-कैटरिंग सेवा शुरू की गई है। यात्री कॉल या एसएमएस कर मनपसंद खाने का ऑर्डर कर सकते हैं। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही आइआरसीटीसी के कर्मचारी खाना लेकर पहुंच जाएंगे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि पश्चिम रेलवे के 23 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इ-कैटरिंग सुविधा शुरू की गई है। रेल मंत्रालय ने इ-कैटरिंग योजना को अधिक से अधिक स्टेशनों पर विस्तारित करने का निर्णय किया है। इससे यात्री स्टेशनों पर प्री-ऑर्डर भोजन प्राप्त कर सकेंगे। आइआरसीटीसी देश के 408 स्टेशनों पर प्रतिदिन लगभग 6000 से अधिक पार्सल की डिलीवरी कर रहा है। स्टेशन के रेस्टोरेंट यात्रियों को विभिन्न प्रकार के भोजन के विकल्प उपलब्ध कराते हैं। रेल मंत्रालय द्वारा ई-कैटरिंग योजना को अधिक से अधिक स्टेशनों पर विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्री स्टेशनों पर अपने पसंदीदा प्री-ऑर्डर भोजन प्राप्त कर सकें। प्रत्येक स्थल पर न्यूनतम ऑर्डर वैल्यू 60 रु. प्रति विक्रेता है।
इन स्टेशनों पर सुविधा
पश्चिम रेलवे में मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, अंधेरी, वापी, अहमदाबाद, गांधीधाम, सूरत, नंदुरबार, वसई रोड, मणिनगर, महेसाणा, पालनपुर, आणंद, भरुच, वड़ोदरा, राजकोट, द्वारका, चित्तौडग़ढ़, इंदौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन तथा नागदा स्टेशन पर यात्री भोजन की डिलीवरी ले सकते हैं। यात्री डोमिनोज पिज्जा, फसूस, हैवमोर, हल्दीराम, दिल्ली दरबार, कमसम, मैक्डोनॉल्ड, एमएफसी इत्यादि रेस्टोरेंट से भी खाने का ऑर्डर कर सकते हैं।
ऐसे करें बुकिंग
यात्री वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर अपना पीएनआर दर्ज कर भोजन का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा 'फूड ऑन ट्रेकÓ एंड्रॉयड तथा आइओएस ऐप से भी ऑर्डर किया जा सकता है। भोजन के प्री-ऑर्डर के लिए फोन नम्बर 1323 पर कॉल या एसएमएस के माध्यम से MEAL<स्पेस> पीएनआर टाइप कर 139 पर भेजा जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट के साथ कैश ऑन डिलीवरी के आधार पर भी इ-कैटरिंग का पेमेंट किया जा सकता है। न्यूनतम ऑर्डर वेल्यू 60 रुपए प्रति यात्री है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज