scriptअब ‘अनुभूति’ कोच में एयरक्राफ्ट जैसी अनुभूति | Now the cognition coach feels like an aircraft | Patrika News

अब ‘अनुभूति’ कोच में एयरक्राफ्ट जैसी अनुभूति

locationसूरतPublished: Dec 13, 2017 05:44:51 am

पश्चिम रेलवे जल्द ही प्रीमियम ट्रेनों में एयरक्राफ्ट जैसी विशेषताओं वाले अनुभूति कोच की शुरुआत करने जा रही है। इससे रेलवे ट्रेन में सफर करने वाले यात्

Now the 'cognition' coach feels like an aircraft

Now the ‘cognition’ coach feels like an aircraft

सूरत।पश्चिम रेलवे जल्द ही प्रीमियम ट्रेनों में एयरक्राफ्ट जैसी विशेषताओं वाले अनुभूति कोच की शुरुआत करने जा रही है। इससे रेलवे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को विमान जैसी सुविधा देना चाहती है। मंगलवार को मुम्बई के कोच केयर सेंटर में मीडिया को अनुभूति कोच की विशेषताएं बताई गईं।

सूत्रों के अनुसार अनुभूति लग्जरी कोच कुछ प्रमुख प्रीमियम ट्रेनों में जोडऩे की तैयारी चल रही है। मुंबई में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि चेन्नई की कोच फैक्ट्री ने 10 अनुभूति कोच तैयार किए हैं। प्रत्येक कोच की लागत 2.8 4 करोड़ रुपए है। वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोच में एलसीडी स्क्रीन पर यात्री फिल्म देख सकेंगे। गद्देदार लेग रेस्ट तथा पढऩे के लिए रीडिंग लाइट्स सहित कोच में वर्तमान एक्जीक्यूटिव चेयरकार को अपग्रेडेड रूप प्रदान किया गया है।

कोच के बाहरी हिस्सों को कलात्मक बनाया गया है। टू बाई टू बैठक व्यवस्था वाले इस कोच में 56 सीटे हैं। ऊर्जा बचत के साथ बेहतर रोशनी के लिए एलईडी लाइटों की फिटिंग की गई है। सीटों को झुकाया जा सकता है। दो सीटों को जोडऩे वाले स्थान पर यूएसबी तथा मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट्स भी हैं। एक पर्सनल हैडफोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

डिस्प्ले बोर्ड पर मिलेगी सूचना

को च का लगेज रैक बड़ा है। कोच के मध्य में दोनों तरफ डिस्प्ले बोर्ड लगे होंगे, जिन पर अगले स्टेशन, दूरी, गति इत्यादि सूचनाएं प्रदर्शित होंगी। मॉड्यूलर टॉयलेट भी यात्रा को आरामदायक बनाएगा। कोच के बाहर मानक डिस्प्ले प्लेट की जगह एलईडी डिस्प्ले पैनल है, जो ट्रेन के नाम तथा नम्बर के साथ गंतव्य को भी प्रदर्शित करेगा।

 

को च का लगेज रैक बड़ा है। कोच के मध्य में दोनों तरफ डिस्प्ले बोर्ड लगे होंगे, जिन पर अगले स्टेशन, दूरी, गति इत्यादि सूचनाएं प्रदर्शित होंगी। मॉड्यूलर टॉयलेट भी यात्रा को आरामदायक बनाएगा। कोच के बाहर मानक डिस्प्ले प्लेट की जगह एलईडी डिस्प्ले पैनल है, जो ट्रेन के नाम तथा नम्बर के साथ गंतव्य को भी प्रदर्शित करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो