सूरत

अब युवाओं का हो रहा टीकाकरण

बारडोली में 18 से 45 साल के युवाओं को टीका लगाने की मुहिम शुरू

सूरतJun 04, 2021 / 09:44 pm

विनीत शर्मा

अब युवाओं का हो रहा टीकाकरण

बारडोली. सूरत जिला समेत समग्र राज्य में शुक्रवार से 18 से 45 साल के युवाओं का टीकाकरण शुरू हो गया है। पहले ही दिन टीकाकरण केन्द्रों पर युवाओ की भीड़ देखने को मिली। जिले के अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और तय सेंटरों पर 18 साल से अधिक के युवाओं को वेक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी।
कोरोना महामारी के कारण समग्र विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में इस जानलेवा बीमारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। सरकार भी जल्द से जल्द लोगो को टीका लगाने का प्रयास किया गया। गुजरात सरकार ने अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की हिदायत दी थी। शुक्रवार से 18 से अधिक आयु के युवाओं के भी टीकाकरण को अब छूट मिल गई है।
युवाओं के टीकाकरण की शुरुआत होते ही जिले के स्वास्थ्य केंद्र और टीकाकरण केंद्र पर युवाओ की लंबी लाइन लग गई। पहले ही दिन टीका लगवाने के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिला। फिलहाल कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले युवाओं का ही टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक टीकाकरण के लिए युवाओं की भीड़ केंद्रों पर जमा न हो इसके लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
बारडोली तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज फणासिया ने बताया कि अब बारडोली तहसील के चार केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। 200-200 लाभार्थियों का चार सेशंस में टीकाकरण किया जा रहा है। जरूरत पडऩे पर सेशंस की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

Home / Surat / अब युवाओं का हो रहा टीकाकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.