scriptगैर सचिवालय परीक्षा को लेकर एनएसयूआइ ने किए महाविद्यालय बंद | NSUI closes college for non-secretariat clerk examination | Patrika News

गैर सचिवालय परीक्षा को लेकर एनएसयूआइ ने किए महाविद्यालय बंद

locationसूरतPublished: Dec 07, 2019 09:30:52 pm

यूथ कांग्रेस का थाली और बेलन बजाकर विरोध प्रदर्शन

गैर सचिवालय परीक्षा को लेकर एनएसयूआइ ने किए महाविद्यालय बंद

गैर सचिवालय परीक्षा को लेकर एनएसयूआइ ने किए महाविद्यालय बंद

सूरत.

गैर सचिवालय की परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ शनिवार को एनएसयूआइ ने शहर के १० से अधिक महाविद्यालयों को बंद करवाया। गैर सचिवालय की परीक्षा को लेकर राज्य भर में विवाद चल रहा है। इस परीक्षा को रद्द करने की मांग हो रही है। कांग्रेस भी इस परीक्षा का विरोध कर रही है। इस बीच एनएसयूआइ की ओर से राज्य के सभी महाविद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई थी। शनिवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ता अलग-अलग महाविद्यालयों में पहुंचे और उन्हें बंद करवाया।
गैर सचिवालय परीक्षा को लेकर एनएसयूआइ ने किए महाविद्यालय बंद
यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

जे.बी.धारुकावाला कॉलेज के महासचिव पद से संगठन के कार्यकर्ता को हटाने पर कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित हुए। सभी के हाथों में बेलन और थाली थी। विश्वविद्यालय संबद्ध जी.बी.धारुकावाला कॉलेज के महासविच चुने गए कितन गोटी को अचानक इस पद से हटा दिया गया है। इसका कोई कारण नहीं बताया जा रहा है। यूथ कांग्रेस का कहना है कि आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देकर कितन को पद से हटाया गया है। आचार संहिता का किस तरह उल्लंघन हुआ, यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। इस मामले में बार-बार कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया, लेकिन किसी की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए शुक्रवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाली और बेलन बजाकर विरोध जताया। संगठन का कहना है कि इनकी आवाज से उन्होंने विश्वविद्यालय के कान खोलने का प्रयास किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो