-दुनियाभर में गुजरातियों की अमिट पहचान स्थापित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सूरत आगमन पर डुमस रोड स्थित टीजीबी में रविवार शाम नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान ओम बिरला के साथ-साथ केंद्रीय रेल व वस्त्र राज्यमंत्री दर्शना जरदोष, महापौर हेमाली बोघावाला, विधायक झंखना पटेल, संगीता पाटिल, विवेक पटेल समेत अन्य कई आमंत्रित मेहमान मौजूद थे। स्वागत समारोह समिति की ओर से आयोजित ओम बिरला के नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान प्रवासी राजस्थानियों समेत अन्य समाज व संगठनों की दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। सीए एक्जाम में टॉपर रही राधिका बेरीवाल का स्वागत भी कार्यक्रम में किया गया। स्वागत का दौर टीजीबी में काफी देर तक चलता रहा और बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में भावपूर्ण स्वागत के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए बताया कि आप सभी लोगों का अपनों और अपने मेहमानों के प्रति अपनापन निसंदेह प्रशंसनीय है। नागरिक अभिनंदन समारोह में बिरला ने कहा कि गुजरात की संस्कृति व इतिहास सदैव प्रेरणादायक रहा है। महात्मा गांधी, सरदार पटेल की भूमि गुजरात ने सदैव देश को नई दिशा दिखाई है। गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के शस्त्रों के साथ देश की आजादी का आंदोलन चलाया। दुनियाभर में गुजरातियों की अमिट पहचान स्थापित है। गुजराती जहां भी बसते हैं, वे उस देश का आर्थिक-सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। युगपुरुषों की भूमि गुजरात में जब भी आता हूं तब मुझे यहां से नई ऊर्जा व लोकसेवा की नई प्रेरणा मिलती है।