प्रकरण के अनुसार आरोपी अनिल रमेशचंद्र पलसाणावाला और संजय रमेशचंद्र पलसाणावाला के खिलाफ ग्राहक से मारपीट करने का आरोप था। इस मामले का शिकायतकर्ता विशालसिंह राव के पिता बीमार होने के कारण दोस्त भरत के साथ दवाई खरीदने के लिए घोड़दौड़ रोड पर स्थित आरोपियों के मेडिकल स्टोर्स पर दवाइयां खरीदने गया था। इस दौरान दवाई का पूरा पैकेट लेने को लेकर विवाद हुआ और आरोपित दोनों भाइयों ने विशाल और उसके दोस्त की पिटाई की। मारपीट में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना को लेकर उमरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। सुनवाई के दौरान लोकाभियोजक ज्योति पटेल आरोपों को साबित करने में सफल रही। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों भाइयों को आइपीसी की धारा 325 के तहत दोषी मानते हुए डेढ़ साल की कैद और एक हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
लूट और छीनाझपटी के 16 मामलों में वांछित गिरफ्तार
सूरत. लूट और मोबाइल तथा चेन स्नेचिंग के 16 मामलों में वांछित आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने महाराष्ट्र के नंदुरबार से धर-दबोचा। क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम अक्षय सुरेश शिंदे (22) है। मूलत: महाराष्ट्र के धुलिया जिले का और सूरत में तुंडी गांव की वृंदावन सोसायटी में रहने वाले आरोपी अक्षय शिंदे के खिलाफ सूरत के उमरा, अडाजण, सरथाणा, खटोदरा और जहांगीरपुरा थाने में लूट तथा मोबाइल और चेन स्नेचिंग के कुल 16 मामले में दर्ज हैं। साथी गणेश वाघ के साथ मिलकर उनसे इन वारदातों को अंजाम दिया था। गणेश वाघ को तो पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन आरोपी अक्षय फरार हो गया था। मुखबिर से सूचना मिली थी वांछित आरोपी अक्षय नंदुरबार में छीपा हुआ है। सोमवार को क्राइम ब्रांच की एक टीम नंदुरबार रवाना की गई थी। टीम ने नंदुरबार में नवापुर चौहारे के पास से उसे धर-दबोचा।
सूरत. लूट और मोबाइल तथा चेन स्नेचिंग के 16 मामलों में वांछित आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने महाराष्ट्र के नंदुरबार से धर-दबोचा। क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम अक्षय सुरेश शिंदे (22) है। मूलत: महाराष्ट्र के धुलिया जिले का और सूरत में तुंडी गांव की वृंदावन सोसायटी में रहने वाले आरोपी अक्षय शिंदे के खिलाफ सूरत के उमरा, अडाजण, सरथाणा, खटोदरा और जहांगीरपुरा थाने में लूट तथा मोबाइल और चेन स्नेचिंग के कुल 16 मामले में दर्ज हैं। साथी गणेश वाघ के साथ मिलकर उनसे इन वारदातों को अंजाम दिया था। गणेश वाघ को तो पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन आरोपी अक्षय फरार हो गया था। मुखबिर से सूचना मिली थी वांछित आरोपी अक्षय नंदुरबार में छीपा हुआ है। सोमवार को क्राइम ब्रांच की एक टीम नंदुरबार रवाना की गई थी। टीम ने नंदुरबार में नवापुर चौहारे के पास से उसे धर-दबोचा।