वह अपने फरार साथी के साथ मोटरसाइकिल पर शहर के भीड़भाड़ इलाकों में जाता था। दोनों केमिकल से तांबे व पीतल के पुराने बर्तन चमकाते थे। मौका मिलने पर लोगों को बताते थे कि वे पुराने जेवरों भी चमका कर नए जैसा कर सकते है।
जो उनके झांसे में आता उनसे जेवर ले लेते थे। फिर केमिकल मिले पीले पानी में जेवर डालने के दौरान बड़ी सफाई से चुरा लेते थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर मोनू को दिल्ली गेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से महिधरपुरा थानाक्षेत्र के गलेमंडी में वृद्ध दंपति के यहां से चुराई गई तीन तोला सोने की चेन भी बरामद हो गई।
-----------------
-----------------
दो में बनाई न जाने कितनी रसीदें और आरसीबुक सूत्रों का कहना हैं कि हिस्ट्रीशीटर विश्वनाथ व उसके साथी पिछले दो साल से सक्रिय थे। इस दौरान उन्होने न जाने कितने लोगों को आरटीओ चालान की फर्जी रसीदे व फर्जी आरसी बुकें बना कर दी और होंगी और सरकार को लाखों रुपए का चुना लगाया होगा। पुलिस को विश्वनाथ के इर रैकेट से एजेन्टों के साथ साथ आरटीओ के कर्मचारियों के तार जुड़े होने की आशंका है।
--------------
--------------
समाज कंटकों ने युवक से मोबाइल लूटा सूरत. अमरोली थानाक्षेत्र में तीन लुटेरों ने एक युवक पर हमला कर उससे मोबाइल फोन और नकदी लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि छापराभाठा शिव सागर कॉम्प्लेक्स निवासी पीडि़त चंद्रभान गौड़ सोमवार शाम तापी नदी पाले के पास गार्डन के निकट तीन जनों घेर लिया। मारपीट कर मोबाइल फोन व 400 रुपए नकद लूट लिए और फरार हो गए।
--------------------
--------------------