scriptसूरत में करोड़ो रुपए के बोगस आइटीसी मामले में एक गिरफ्तार | One arrested in the ITC case worth crores of rupees in Surat | Patrika News
सूरत

सूरत में करोड़ो रुपए के बोगस आइटीसी मामले में एक गिरफ्तार

फरार भागीदार फैयाज अहमद गोदिल को गिरफ्तार कर लिया गया

सूरतJan 22, 2020 / 09:32 pm

Pradeep Mishra

सूरत में करोड़ो रुपए के बोगस आइटीसी मामले में एक गिरफ्तार

सूरत में करोड़ो रुपए के बोगस आइटीसी मामले में एक गिरफ्तार

सूरत.
जीएसटी विभाग की ओर से दिसंबर में पकड़े गए करोड़ो रुपए के बोगस आइटीसी घोटाले के मामले में मंगलवार को फर्म के एक और भागीदार को गिरफ्तार कर लिया गया। जीएसटी विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग में प्रिवेन्टिव यूनिट के सुप्रिटेंडेंट समीर जोशी ने पिछले दिनों सूरत ब्लूमुन टैक्सटाइल,एफ.एस टैक्सटाइल और क्लासीक इन्डस्ट्री पर कार्रवाई की थी। जांच में इन्होंने मजदूरों के नाम से कंपनियां रजिस्टर्ड होने का खुलासा हुआ था और बोगस बिलों के आधार पर २० करोड़ रुपए की आईजीसीटी रिफंड लेने की बात सामने आई थी। कार्रवाई के दौरान २५ जनवरी को गुलाम सदील गोदिल को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि फरार भागीदार फैयाज अहमद गोदिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
बोगस बिलींग मामले में एक को पकड़ा
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेन्ट ने साढे पांच करोड़ रूपए के बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में घोडदोड रोड के निवासी सलीम अहमद पंजवानी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सलीम ने सूरत सहित कई स्थानों पर बोगस फर्म बनाकर बिल की खरीद-बिक्री कर साढे पांच करोड़ रुपए का आईटीसी घोटाला किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो