आठ साल की बच्ची के गुनहगार को आजीवन कैद सूरत. सलाबतपुरा थानाक्षेत्र में दो साल पूर्व आठ साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में बुधवार को कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई है। सगरामपुरा तलावड़ी निवासी अफरोज खान ने आठ साल की बच्ची के साथ गत 9 मार्च 2020 को बलात्कार किया था। बच्ची घर से निकट की दुकान पर पान मसाला लेने के लिए गई थी। उस दौरान रास्ते में अफरोज मिला। उसने बच्ची का हाथ पकड़ लिया और उसे दस रुपए देने की बात बता कर अपने घर में ले गया। वहां उसने पीडि़त बच्ची के साथ बलात्कार किया। उसी दौरान एक महिला ने खिडक़ी से उसे देख लिया और लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ कर सलाबतपुरा पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने चश्मदीदों के बयानों के आधार पर उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अफरोज को दोषी करार दिया और बुधवार को उसे आजीवन कारावास की सजा सुना कर लाजपोर जेल भेज दिया।
---------------
---------------
ग्राहकों के दिए 1.31 लाख रुपए लेकर बैंक कर्मी फरार सूरत. महिधरपुरा क्षेत्र की एक बैंक का कर्मचारी ग्राहकों द्वारा दिए गए 1.31 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वानिया शेरी स्थित बैंक ऑफ बडौदा के कर्मचारी श्याम चिलुका ने बैंक की ग्राहक सेजल पत्नी राकेश मि ी के साथ विश्वासघात किया। गत तीन मार्च को बैंक में रुपए जमा करवाने गई सेजल ने प्रबंधक के कहने पर श्याम को 62 हजार रुपए दिए। उसने रसीद भी दी लेकिन रुपए खाते में जमा नहीं किए। बाद में जब वह पासबुक लेने गई तो इस बारे में पता चला। इसी तरह से बैंक के अन्य ग्राहकों जनकसिंह के 49 हजार, वंदना पुराणी के 7 हजार व बलीरामभाई के 9 हजार व देवभाई के 4 चार हजार रुपए भी उनके खातों में जमा नहीं कर धोखा किया। उनके खातों में भी रुपए जमा नहीं किए।
----------------------
----------------------
लॉकडाउन में यूपी गए युवक के मकान पर किया कब्जा सूरत. लॉकडाउन में उत्तरप्रदेश गए एलआइसी एजेन्ट के मकान के फर्जी दस्तावेज बना कर उस पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लिम्बायत पुलिस ने सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोडदारा साईंधाम सोसायटी निवासी मंगल रामशिरोमणि, कारेली गाम आर्य सोसायटी निवासी सरिता चौधरी, रमाशंकर चौधरी, पायल चौधरी, अडाजण सुगम सोसायटी निवासी शैलेश पुजारा, जियाव निवासी संजीव सिंह, गोपीपुरा पारसीवाड़ निवासी मिताबेन इंजीनियर ने मिल कर लिम्बायत वृंदावन सोसायटी निवासी सूर्यनाथ पांडे के मकान पर कब्जा कर लिया। कोरोना लॉकडाउन के दौरान अप्रेल 2020 से जनवरी 2021 तक सूर्यनाथ उत्तरप्रदेश अपने गांव गए थे। उस दौरान उन्होंने मकान का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और मकान के असली दस्तावेज चुरा लिए। फिर फर्जी दस्तावेज व कब्जा रसीद बना कर कब्जा कर लिया।
-----------------------
-----------------------
सस्ते में ई बाइक दिलवाने का झांसा देकर ठगी सूरत. सस्ते में ई कंपनी दिलवाने का झांसा देकर 2 लाख 6 हजार 500 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरा अंजनी रेजिडेंसी निवासी अल्केश पटेल के साथ किसी ने ठगी की। पेट्रोल के दाम बढऩे के कारण अल्केश ई बाइक लेने के लिए शो रूम में संपर्क किया था। इस बीच अज्ञात नम्बर से उन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने सस्ते में ई बाइक दिलवाने का झांसा दिया और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से रुपए ले लिए । उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।
-----------------------
-----------------------