25 रसोई गैस सिलेन्डरों के साथ एक को पकड़ा
सूरतPublished: Dec 11, 2022 09:27:06 pm
- बंद घरों व बहुमंजिला इमारतों से चुराता था सिलेन्डर
#31.58 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को राजकोट से पकड़ा


25 रसोई गैस सिलेन्डरों के साथ एक को पकड़ा
सूरत. शहर के विभिन्न इलाकों से रसोई गैस सिलेन्डरों की चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर कापोद्रा पुलिस ने उसके कब्जे से 25 सिलेन्डर व एक मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त किए गए सामान की कीमत 88 हजार रुपए बताई गई है।