scriptकोरोना से एक मौत, नए 3000 के करीब,1012 स्वस्थ हुए | One death from corona, close to new 3000, 1012 recovered | Patrika News

कोरोना से एक मौत, नए 3000 के करीब,1012 स्वस्थ हुए

locationसूरतPublished: Jan 13, 2022 10:00:31 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– सूरत में एक ही घर में अधिक संक्रमित होने वाले मामले बढ़े

कोरोना से एक मौत, नए 3000 के करीब,1012 स्वस्थ हुए

कोरोना से एक मौत, नए 3000 के करीब,1012 स्वस्थ हुए

सूरत.

शहर में गुरुवार कतारगाम जोन निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत बताई गई है। वहीं, सूरत में गुरुवार को नए 2933 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें शहर के 2690 और ग्रामीण क्षेत्र में 243 मरीज शामिल हैं। स्कूल और कॉलेजों में 64 विद्यार्थी भी पॉजिटिव मिले हैं। दूसरी तरफ, सूरत के 1012 कोरोना मरीजों को भी छुट्टी दी गई है। सूरत जिले में पॉजिटिव संख्या 1,62,283 हो गई हैं। इसमें 2124 की मौत हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कतारगाम में उमरा गाम निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को सर्दी-जुकाम और बुखार की तकलीफ के साथ भर्ती कराया गया था। उन्हें डायबिटिज थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हालत गंभीर हो गई। उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। अधिकारियों ने बताया कि अब शहर में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 13,652 हो गई है। इसमें 231 पॉजिटिव अलग-अलग अस्पताल में भर्ती है। जबकि अन्य मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं।
परिवारों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी

मनपा ने बताया कि एक ही परिवार में 4-5 जने पॉजिटिव केस ज्यादा आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में एक ही घर में दो संक्रमित हों ऐसे 546 घर, एक ही घर में तीन संक्रमित 101 घर और एक ही घर में 4 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित ऐसे 62 घरों की पहचान हुई है। गुरुवार को स्विट्जरलैंड की यात्रा से लौटे एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में गुरुवार को 2690 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें अठवा जोन में 596, रांदेर जोन में 640, कतारगाम जोन में 316, उधना जोन में 456, सेंट्रल जोन में 127, वराछा-ए जोन में 228, वराछा-बी जोन में 127, लिंबायत जोन में 200 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इन सोसायटियों में अधिक पॉजिटिव

वराछा कैलाश अपार्टमेंट में 10, अमरोली श्रीनाथ रो हाउस में 7, उधना सुडा आवास में 6, वडोद अमीझरा रेजिडेंसी में 6, उन निझामी नगर में 5, कतारगाम जे. के. पी. नगर में 5 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं।
तीन दिन में 20 मनपाकर्मी संक्रमित

शहर के उधना जोन नायब स्वास्थ्य अधिकारी, असिस्टेंट हेल्थ ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर तथा पैरा मेडिकल स्टाफ समेत 20 मनपा कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। यह सभी लोगों ने तीन दिनों के दौरान टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
64 छात्र पॉजिटिव

सत्य सांई स्कूल में 2, धर्मजीवन स्कूल में 3, कस्तुरबा विद्यालय में 12, जे. बी. डायमंड स्कूल में 14 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया हैं। इसके अलावा संस्कार भारती, सेंट जेवीयर्स स्कूल, एस. पी. बी. कॉलेज, कंट्री साइट स्कूल, फाउंटेन हेड स्कूल, सिटीजन स्कूल, डीपीएस स्कूल, भगवान महावीर कॉलेज, एस. डी. जैन स्कूल, गुरुकुल स्कूल, टीएंडटीवी तथा अन्य स्कूलों में कुल 64 छात्र पॉजिटिव मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो