scriptसूरत और बान्द्रा से एक-एक और अहमदाबाद से तीन क्लोन स्पेशल 21 से | One each from Surat and Bandra and three clones from Ahmedabad Special | Patrika News

सूरत और बान्द्रा से एक-एक और अहमदाबाद से तीन क्लोन स्पेशल 21 से

locationसूरतPublished: Sep 18, 2020 09:50:12 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– नामित आरक्षण केन्द्रों और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर आज से बुकिंग शुरू

सूरत और बान्द्रा से एक-एक और अहमदाबाद से तीन क्लोन स्पेशल 21 से

सूरत और बान्द्रा से एक-एक और अहमदाबाद से तीन क्लोन स्पेशल 21 से

सूरत.

भारतीय रेलवे की ओर से 21 सितम्बर से चलाई जा रही क्लोन ट्रेनों में पश्चिम जोन से पांच जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी। इनमें 19 सितम्बर से क्लोन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो रही है। इनमें सूरत से छपरा के बीच भी क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी। जबकि अन्य चार ट्रेनों में तीन ट्रेनें अहमदाबाद से और एक ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से शुरू होगी।
सूरत रेलवे स्टेशन से 09065 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा क्लोन स्पेशल 21 सितम्बर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होकर छपरा अगले दिन दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09066 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा क्लोन स्पेशल 23 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे सूरत स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज वाराणसी पर ठहरेगी। 09025 बान्द्रा-अमृतसर पश्चिम क्लोन स्पेशल 21 सितम्बर से बान्द्रा से प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन अमृतसर शाम 4 बजे पहुंचेगी।
09026अमृतसर-बान्द्रा पश्चिम क्लोन स्पेशल 23 सितम्बर से अमृतसर से सुबह 6.20 बजे रवाना होकर बान्द्रा अगले दिन सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम, कोटा, न्यू दिल्ली, अंबाला कैंट, चंडीगढ़ ठहरेगी। इस ट्रेन को सूरत स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनें अहमदाबाद से शुरू होगी। इसमें 09447 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, 09448 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 09415 अहमदाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस, 09416 दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।

सूरत-छपरा ताप्ती गंगा स्पेशल में सीटें रिक्त

सूरत से चलने वाली 09045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा स्पेशल में सितम्बर और अक्टूबर में सीटें रिक्त हैं, लेकिन रेलवे ने इसी रूट पर क्लोन ट्रेन 21 सितम्बर से चलाने का निर्णय किया है। ताप्ती गंगा स्पेशल में 18 सितम्बर को 62 वेटिंग, 20 को 151 आरएसी, 21 सितम्बर को 53 आरएसी, 23 सितम्बर को 12 आरएसी, 24 सितम्बर को 177 सीटें रिक्त, 25 सितम्बर को 12 आरएसी टिकट मिल रहा है। सूरत-छपरा क्लोन ट्रेन में 21 सितम्बर से बुकिंग शुरू होने वाली है। लेकिन जब पहले से स्पेशल ट्रेन में सीटें रिक्त है तो क्लोन ट्रेन में कैसे बुकिंग रहेगी यह तो 19 सितम्बर को ही पता चल जाएगा।
इसमें नवम्बर तक वेटिंग, क्लोन ट्रेन की मांग

सूरत से भागलपुर और उधना-दानापुर एक्सप्रेस बंद होने के बाद यात्रियों को काफी मुश्किलें हो रही है। राजधानी और नॉन एसी स्पेशल ट्रेनों की 316 और 40 क्लोन ट्रेनों के साथ कुल संख्या 356 ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन इसमें सूरत से बिहार पटना के लिए कोई ट्रेन नहीं चलाई गई है। हाल में लम्बी वेटिंग वाली ट्रेनों के रूट पर क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय किया है, लेकिन इसमें अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के बीच चल रही 09083 स्पेशल ट्रेन का क्लोन ट्रेन चलाना रेलवे भूल गई है। सूरत से पटना के लिए सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण दक्षिण गुजरात में रहने वाले लोग 09083 ट्रेन में सफर कर रहे है। इस ट्रेन में सितम्बर, अक्टूबर में लम्बी वेटिंग और नवम्बर में दीपावली के चलते नो रूम की स्थिति है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो