एक ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, तीन ट्रेनें देरी से चलेंगी
जलगांव और भुसावल के बीच तीसरी लाइन के लिए पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक

सूरत.
जलगांव और भुसावल के बीच तीसरी लाइन के सम्बंध में गर्डर लॉन्चिंग के लिए पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की एक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट तथा तीन ट्रेनों के देरी से चलने की आशंका जताई गई है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि जलगांव-भुसावल तीसरी लाइन के सम्बंध में गर्डर लॉन्चिंग के लिए पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक 17 व 18 फरवरी को लिया गया है। ब्लॉक के कारण 17 और 18 फरवरी को पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें देरी से तथा आंशिक रूप से रद्द करके चलाने की व्यवस्था की गई है। ट्रेन सं. 59077 सूरत-भुसावल पैसेंजर सोमवार को धरणगांव में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और ट्रेन सं. 59014 भुसावल-सूरत पैसेंजर मंगलवार को धरणगांव से रिवर्स होगी। यह ट्रेन भुसावल व धरणगांव के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन सं. 59013 सूरत-भुसावल पैसेंजर सोमवार को पालधी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और ट्रेन सं. 59076 भुसावल-सूरत पैसेंजर पालधी से रिवर्स होगी। यह ट्रेन पालधी और भुसावल के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन सं. 12833 अहमदाबाद-चेन्नई एक्सप्रेस 18 फरवरी को पालधी स्टेशन पर 10.20 बजे से 12.50 बजे तक करीब ढाई घंटे रेगुलेट होगी। ट्रेन सं. 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस 18 फरवरी को पालधी स्टेशन पर 12.10 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक करीब 55 मिनट रेगुलेट होगी।
ट्रेन सं. 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 18 फरवरी को भुसावल स्टेशन पर 11.55 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक करीब एक घंटा 20 मिनट रेगुलेट होगी। 19003 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस 18 फरवरी को पालधी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। जबकि 19004 भुसावल-बान्द्रा टर्मिनस खानदेश एक्सप्रेस पालधी से रिवर्स होगी और पालधी-भुसावल-पालधी के बीच रद्द रहेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज