पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन गेम्बलिंग का अड्डा मोटावराछा सुदामा चौक पर प्लेटीनम प्वाइंट में स्थित एम्ब्रोयडरी कारोबारी संजय जाविया उर्फ गोपाल के कार्यालय में चल रहा था। इस बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तस्दीक कर छापा मारा।
मौके से मोटा वराछा अभिषेक रेजिडेंसी निवासी संजय उसके पार्टनर खरसद गांव ओम रेजिडेंसी निवासी विपुल काथरोटिया तथा जुआ खेलने के लिए कापोद्रा श्रीराम कॉम्प्लेक्स निवासी मालसुर लुणी, सरथाणा भगवान नगर निवासी जीगर मालविय, सौराष्ट्र सुल्तानपुर निवासी जगदीश गोंडलिया व जगदीश गढिया को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से 1.85 लाख रुपए नकद, 7 मोबाइल फोन, चार्जर, मोबाइल में लेनदेन के 15 स्क्रीन शॉट, 4 डायरियां मिला कर कुल 2.15 लाख रुपए का सामान जब्त किया। दुबई से ली थी आईडी
पुलिस ने बताया कि क्रिकेट, फुटबॉल, तीन पत्ती, ड्रेगन फिशिंग, कसीनों समेत विभिन्न खेलों का दुबई में बैठकर चिन्तन पटेल व रमेश क्रोन ब्राउसर लिंक के जरिए गेम्बलिंग का रैकेट का संचालन कर रहे है। उन्होंने संजय व विपुल को आईडी बना कर दी थी। पुलिस ने चिंतन व रमेश को वांछित घोषित किया हैं।
वेबसाइट और चौकियों होंगे ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान सूरत. लंबे समय से अटके वाहन चालकों के ई-चालान मामलों में कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में पुलिस द्वारा अब पुलिस की वेबसाइट और चौकियों पर भी ई-चालान जमा करने की सुविधा दे रही है। ताकी लंबे समय से लटके पड़े ई-चालान की वसूली हो सके।
इस संबंध में डीसीपी अमिता वानाणी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से यातायात नियमों के उलंघन को लेकर जारी किए गए ई-चालान किसी भी ट्रैफिक पुलिस चौकी व शहर पुलिस की वेबसाइट पर डिजिटल पैमेंट माध्यमों से जमा किए जा सकेंगे।
---------------------------
---------------------------