scriptएजेंडे के सभी कामों को ऑनलाइन हरी झंडी | Online green signal for all agenda works | Patrika News
सूरत

एजेंडे के सभी कामों को ऑनलाइन हरी झंडी

माह्यावंशी समाज की सामान्य सभा सम्पन्न

सूरतJun 21, 2021 / 07:39 pm

विनीत शर्मा

एजेंडे के सभी कामों को ऑनलाइन हरी झंडी

एजेंडे के सभी कामों को ऑनलाइन हरी झंडी

बारडोली. बारडोली तहसील माह्यावंशी समाज प्रगति मंडल की रविवार को ऑनलाइन हुई सामान्य सभा में एजेंडे के सभी कामों को मंजूरी दी गई।

समाज की 17वीं सामान्य सभा कोरोना के कारण ऑनलाइन आयोजित की गई। सामान्य सभा की अध्यक्षता करते हुए समाज के प्रमुख और राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ईश्वर परमार ने समाज के संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सामान्य सभा प्रत्यक्ष रूप से नहीं की जा सकी है, लेकिन टेक्नोलॉजी की मदद से हो रही इस सभा ने समाज में एक नया संदेश दिया है। उन्होंने समाज की प्रवृत्ति में युवाओं को जोडऩे की जरूरत बताई।
समाज के महामंत्री वनमाली परमार ने दो साल का हिसाब पेश किया। सभा में नई व्यवस्थापक समिति गठित की गई। नवगठित समिति की कारोबारी समिति में ईश्वर परमार, परभू परमार, रामू सुरती, वनमाली परमार, राजनीकान्त परमार, निमेष राठोड, किशोर पानवाला समेत 21 सदस्यों को शामिल किया गया है। साथ ही सात आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। नई समिति को भी सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। इससे पहले कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो