मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। काफी समय से कोरोना के मरीज सामने नहीं आने से राहत बनी हुई थी। इस बीच पलसाणा तहसील निवासी एक युवक गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिला है। ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव केस की संख्या एक है। अब तक जिले में कोरोना के कुल 2,05,014 मरीज दर्ज हुए हैं और 2240 की मौत हुई है। जबकि दो लाख दो हजार 773 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सिर्फ अप्रेल की बात करें तो जिले में 5 नए मरीज मिले और 5 स्वस्थ हुए हैं। हाल में सूरत जिले में एक एक्टिव केस है।
नहर से बाहर बीआरटीएस में बहने लगा पानी सूरत. लिंबायत जोन क्षेत्र से बहने वाली सिंचाई विभाग की नहर से पानी बाहर आकर बीआरटीएस रुट पर बहने लगने से बीआरटीएस बसों के साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों से लगातार यह हालात बने हुए हैं, लेकिन ना तो सिंचाई विभाग इसे गंभीरता से ले रहा है और ना ही मनपा प्रशासन। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग नहर को कचरा पेटी समझकर उसमें कचरा डालते है, जिससे जगह-जगह ब्लॉकेज होने से पानी बहने के बजाए नहर से बाहर आ रहा है। एक तरफ किसानों के लिए पानी की किल्लत है और सिंचाई विभाग की नहर से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है।