नवरात्रि महोत्सव के दौरान गुजरात में कई जगहों पर गरबा के व्यवसायिक आयोजन किए जाते हैं। इन आयोजनों के प्रवेश पास पर सरकार ने 18 फीसदी जीएसटी वसूलने का निर्णय किया है। सरकार के इस आदेश से गरबा आयोजक और खेलैयाओं में आक्रोश देखने मिल रहा है। लोग सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजनीतिक पार्टियां भी अब विरोध के लिए मैदान में उतर आई है। गुरुवार को कांग्रेस की महिला इकाई की प्रमुख भारतीबेन पटेल की अगुवाई में महिला कांग्रेस इकाई ने उधना मेन रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता कार्यालय पर पहुंची और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगी। इस दौरान उधना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में ले लिया। थाने ले जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। भारती पटेल ने कहा कि भाजपा खुद को राष्ट्रवादी और हिन्दूवादी कहलाती है, लेकिन हिंदूओं के आस्था का पर्व नवरात्रि के आयोजन से भी कमाई का खेल खेल रही है।
धोखाधड़ी के आरोपी कपड़ा व्यापारी की जमानत याचिका नामंजूर
सूरत. उधार में ग्रे कपड़ा खरीदने कर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित कपड़ा व्यापारी को कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने आरोपी कपड़ा व्यापारी की अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी।
सूरत. उधार में ग्रे कपड़ा खरीदने कर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित कपड़ा व्यापारी को कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने आरोपी कपड़ा व्यापारी की अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी।
कोट सफिल रोड निवासी और राजा टेक्सटाइल मार्केट मेंं आर्वी फैशन के नाम से व्यापार करने वाले आरोपी मनिष भरत मिस्त्री के खिलाफ सारोली प्लेटेनियम मार्केट की कष्टभंजन टेक्सटाइल के संचालक ने पुणा थाने में 14 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप के मुताबिक आरोपी मनिष और उसके भागीदार ने उधार में ग्रे कपड़ा का माल खरीदा और बाद में पैमेंट चुकाए बिना दुकान बंद कर फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए मनिष ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त लोकाभियोजक तेजस पंचोली ने दलीलें पेश की। गुरुवार को अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका नामंजूर कर दी।