सूरत

रिक्रिएशन गेम, रनिंग गेम, थ्रोइंग समेत कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन

स्पोट्र्स डे मनाया

सूरतJan 23, 2019 / 10:41 pm

विनीत शर्मा

रिक्रिएशन गेम, रनिंग गेम, थ्रोइंग समेत कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन

बारडोली. ओलपाड तहसील के कीम स्थित पीएच उमराव कॉलेज में बुधवार को स्पोट्र्स डे मनाया गया। दो दिवसीय स्पोट्र्स डे में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। रिक्रिएशन गेम, रनिंग गेम, थ्रोइंग समेत कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।
बिजली कंपनी ने जांच में 66 कनेक्शनों में पकड़ी अनियमितता

वापी. दक्षिण गुजरात विज कंपनी द्वारा ग्रामीण विस्तारों में बुधवार को बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। अनियमितता मिलने पर 66 लोगों के खिलाफ 14.20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह में ही बिजली विभाग की 36 टीमों ने पारडी तहसील के बालदा, सुखेश, मोटा वाघछीपा, नाना वाघछीपी, खुंटेज, गोयमा, अंबाच, तरमालिया और बरई समेत कई गांवों में औचक जांच की। इस दौरान 66 कनेक्शन में जांच टीम को अनियमितता मिली। इनके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गई। विद्युत चोरी पकडऩे के लिए इस अभियान के कारण लोगों में हलचल मची रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.