scriptनहीं तो 1900 बच्चे रह जाएंगे शिक्षा से वंचित | Otherwise 1900 children will be deprived of education | Patrika News

नहीं तो 1900 बच्चे रह जाएंगे शिक्षा से वंचित

locationसूरतPublished: Oct 24, 2020 09:49:55 pm

नगर प्राथमिक शिक्षण समिति स्कूल में 2500 में से सिर्फ 600 बच्चों को प्रवेश, अभिभावकों ने शिक्षण समिति से लगाई गुहार

नहीं तो 1900 बच्चे रह जाएंगे शिक्षा से वंचित

नहीं तो 1900 बच्चे रह जाएंगे शिक्षा से वंचित

सूरत। सरथाणा की नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की स्कूल में 2500 विद्यार्थियों से फॉर्म भरवाने के बाद सिर्फ 600 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिए जाने से 1900 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए हैं। इन विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग के साथ शनिवार को अभिभावकों ने नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
लॉक डाउन के कारण अधिकतर परिवार आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं, तब कई लोगों ने अपने बच्चों का नाम निजी स्कूलों से कटवा कर नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की स्कूलों में दाखिला करवाया है। सरथाणा में स्थित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की महात्मा गांधी स्कूल में भी 2500 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए फॉर्म भरे थे, लेकिन इनमें से सिर्फ 600 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया गया। जबकि 1900 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए हैं। शनिवार को इन विद्यार्थियों के अभिभावक गोपीपुरा स्थित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति कार्यालय पर पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो