Surat/ आक्रोश: शिक्षकों को बना दिया टेलिफोन ऑपरेटर!
सूरतPublished: Sep 27, 2022 09:29:11 pm
प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से जुडऩे के लिए लोगों को फोन कॉल्स करने का दिया आदेश, प्रधानमंत्री 30 सितम्बर को अंबाजी से आवास योजना का ड्रॉ करेंगे


Surat/ आक्रोश: शिक्षकों को बना दिया टेलिफोन ऑपरेटर!
सूरत. लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड पर 29 सितम्बर को आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए शिक्षकों को काम सौंपने का विवाद अभी थमा नहीं है, इससे पहले इसी तरह का एक और आदेश मनपा प्रशासन की ओर से जारी किए जाने से शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 30 सितम्बर को आयोजित आवास योजना के ड्रॉ कार्यक्रम में लोगों को उपस्थित रहने की जानकारी देने का कार्य शिक्षकों को सौंपा गया है।