scriptसौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के प्रवासी एसटी बसों में दीपावली मनाने रवाना हुए | Overseas ST buses from Saurashtra and North Gujarat left to celebrate | Patrika News

सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के प्रवासी एसटी बसों में दीपावली मनाने रवाना हुए

locationसूरतPublished: Nov 13, 2020 10:06:00 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– अहमदाबाद के लिए भी 14 से 19 नवम्बर तक अतिरिक्त बसों का संचालन

सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के प्रवासी एसटी बसों में दीपावली मनाने रवाना हुए

सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के प्रवासी एसटी बसों में दीपावली मनाने रवाना हुए

सूरत.

गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (जीएसआरटीसी) सूरत विभाग द्वारा दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए सौराष्ट्र, उत्तर गुजरात के हीरा श्रमिकों तथा दाहोद पंचमहाल के श्रमिकों के लिए 350 से अधिक अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की है। इन अतिरिक्त बसों का संचालन 13 नवम्बर तक शाम चार से रात दस बजे के बीच किया जा रहा है।
महाराष्ट्र तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए बसों का संचालन नवापुर, नंदूरबार, धुलिया, शहदा के लिए किया गया है। महाराष्ट्र के लिए बसें उधना बस स्टैंड से शुरू की जाएगी। सौराष्ट्र की ओर जाने वाली बसों का संचालन लम्बे हनुमान रोड एसटी डिपो कार्यालय से किया जा रहा है। वहीं, दाहोद, गोधरा, झालोद, पंचमहाल के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन एसटी सेंट्रल बस स्टेशन के सामने से हो रहा है। रामनगर (रांदेर) से दाहोद, गोधरा, झालोद, पंचमहाल के लिए भी अतिरिक्त बसे चलाई जा रही है। दीपावली पर 14 से 19 नवम्बर तक अहमदाबाद के लिए भी अतिरिक्त बसों का संचालन सूरत सेंट्रल बस स्टेशन से किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो