SURAT NEWS : पांडेसरा की युवती ने पुलिस भवन परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास
सूरतPublished: Aug 17, 2023 09:47:50 pm
- पुलिस पर लगाया फर्जी मामले में फंसा कर रुपए मांगने का आरोप
- पांडेसरा में माता-पुत्री को पाइप से हमला कर पीटने का मामला


SURAT NEWS : पांडेसरा की युवती ने पुलिस भवन परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास
सूरत. दो दिन पूर्व पांडेसरा में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले से जुड़ी युवती ने गुरुवार दोपहर पुलिस भवन परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। युवती का आरोप था कि पांडेसरा पुसिल ने उन्हें झूठे मामले में फंसाया और उनसे रुपए की भी मांग की। युवती के आरोपों के चलते डीसीपी जोन-4 ने मामले की जांच शुरू की है।