scriptParcel train should start for textile mandis | textile parcel टेक्सटाइल मंडियों के लिए शुरू हों पार्सल ट्रेन | Patrika News

textile parcel टेक्सटाइल मंडियों के लिए शुरू हों पार्सल ट्रेन

locationसूरतPublished: Dec 25, 2022 07:18:51 pm

रेलवे बोर्ड और डाक विभाग के अधिकारियों के साथ दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक, सूरत से देशभर के शहरों में कपड़ा पार्सल पहुंचाने की व्यवस्था पर हुई चर्चा, कपड़ा मंडियों तक जाने वाली ट्रेनों में टेक्सटाइल पार्सल बोगी जोड़ने की मांग

textile parcel टेक्सटाइल मंडियों के लिए शुरू हों पार्सल ट्रेन
सूरत. रेलवे बोर्ड और डाक विभाग के अधिकारियों के साथ दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक में टेक्सटाइल पार्सल पहुंचाने के लिए देशभर में लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई। कपड़ा कारोबारियों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि रोड से पार्सल भेजने में समय और लागत दोनों बढ़ रही हैं। देशभर की कपड़ा मंडियों तक सूरत से ट्रेनें चलती हैं। सूरत से जयपुर, कोलकाता आदि की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में कपड़ा पार्सल की बोगी जोड़ दी जाए तो कपड़ा कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.