scriptParking of e-vehicles will now have to be written free | e-vehicles पार्किंग में अब लिखना होगा ई-वाहनों की पार्किंग निशुल्क | Patrika News

e-vehicles पार्किंग में अब लिखना होगा ई-वाहनों की पार्किंग निशुल्क

locationसूरतPublished: Jan 08, 2023 07:20:16 pm

मनपा भेजेगी सभी पार्किंग ठेकेदारों को इसकी सूचना, स्थाई समिति में उठा ई-वाहनों से पार्किंग चार्ज वसूलने का मुददा, राजस्थान पत्रिका ने 27 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था समाचार

e-vehicles पार्किंग में अब लिखना होगा ई-वाहनों की पार्किंग निशुल्क
सूरत. मनपा की ई-पॉलिसी को धता बता रहे पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ मनपा अब सख्त कदम उठाएगी। उससे पहले शहर के सभी पार्किंग ठेकेदारों को ई-व्हीकल वाहनों की पार्किंग का शुल्क वसूलने से रोकने का नोटिस भेजा जाएगा। साथ ही उन्हें पार्किंग स्थल पर ई-वाहनों की नि:शुल्क पार्किंग की सूचना भी चार्ज पत्रक पर प्रकाशित करनी होगी। राजस्थान पत्रिका ने 27 दिसंबर को 'नियम ताक पर : ई-व्हीकल का भी पार्किंग शुल्क वसूल रहे ठेकेदार' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। शनिवार को हुई स्थाई समिति की बैठक में पत्रिका के समाचार पर संज्ञान लेते हुए यह निर्णय किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.