scriptCRICKET : 100 रणजी मैच खेलने वाले पहले गुजराती क्रिकेटर बनेंगे पार्थिव पटेल | Parthiv Patel to be first Gujarati cricketer to play 100 Ranji matches | Patrika News

CRICKET : 100 रणजी मैच खेलने वाले पहले गुजराती क्रिकेटर बनेंगे पार्थिव पटेल

locationसूरतPublished: Jan 25, 2020 09:32:09 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– सोमवार से सूरत में रणजी एलीट ग्रुप मैच में विदर्भ के साथ होगी गुजरात की टक्कर
Parthiv Patel to be the first Gujarati cricketer to play 100 Ranji matches
Gujarat v/s Vidarbha in Ranji Elite Group match in Surat from Monday

CRICKET : 100 रणजी मैच खेलने वाले पहले गुजराती क्रिकेटर बनेंगे पार्थिव पटेल

CRICKET : 100 रणजी मैच खेलने वाले पहले गुजराती क्रिकेटर बनेंगे पार्थिव पटेल


सूरत. यहां लालभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम में सोमवार से रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप में मेजबान गुजरात का विदर्भ से मुकाबला होगा। वहीं गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल अपना १०० वां रणजी मैच खेलेंगे। इसके साथ ही वह गुजरात की और से सौ रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बनेंगे। विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया की ओर से २० टेस्ट व १४ एक दिवसीय मैच खेल चुके है। प्रथमश्रेणी क्रिकेट में १० शतक के साथ करीब पांच हजार रन बना चुके है। इस मौक पर जीसीए व एसडीसीए द्वारा पार्थिव का सम्मान किया जाएगा। एसडीसीए के सूत्रों के मुताबिक गुजरात की इस मैच में विदर्भ की ओर से उमेश यादव, फैज फैजल, वसीम जाफर, वहीं गुजरात की ओर से हार्दिक पटेल, भार्गव मेराई, चिराग गांधी व मनप्रीत जुनेजा टीम का हिस्सा होंगे।
पंड्या व चौहाण को राष्ट्रपति पदक
सूरत. शहर के पुलिस के दो अधिकारियों समेत पांच पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। इनमें सहायक पुलिस आयुक्त जे.के.पंडया, पुलिस उप निरीक्षक एम.सी. चौहाण, सहायक पुलिस उप निरीक्षक नटवर लाल उमरवंशी व हेड कांस्टेबल नवनीत आहिर को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में से कुल १९ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो