scriptछह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन | Partial change in operating time of six special trains | Patrika News

छह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन

locationसूरतPublished: Dec 07, 2020 11:38:29 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– यात्रियों को इन्क्वायरी सिस्टम से ट्रेन की जानकारी लेकर स्टेशन पहुंचने की सलाह दी

छह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन

छह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन,छह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन,छह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन,छह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन,छह स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने सूरत-पुरी, वलसाड- मुजफ्फरपुर समेत छह विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय किया गया है। हाल में ही भारतीय रेलवे की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। इसके चलते पहले से चल रही ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन सं. 02828 सूरत-पुरी त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 15 से 29 दिसम्बर तक सूरत से परिवर्तित समय सुबह 8.05 बजे रवाना होकर अगले दिन संशोधित समय दोपहर 2.25 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 02827 पुरी-सूरत त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 13 से 27 दिसम्बर तक हर रविवार पुरी से शाम 7.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन संशोधित समय रात 2.30 बजे सूरत पहुंचेगी। 09052 मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल 7 दिसम्बर से मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को रात 8.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7.10 बजे वलसाड पहुंचेगी।
09051 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल सुबह 6.05 बजे की बजाय 6.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल 8 दिसंबर से अहमदाबाद से 00.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल हावड़ा से रात 11.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 12.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे के सभी हॉल्ट स्टेशनों पर इस ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है और मणिनगर स्टेशन के ठहराव को रद्द किया गया है। पश्चिम रेलवे पर ठहराव नडिय़ाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, उधना, बारडोली, मढ़ी, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंदखेड़ा, अमलनेर और धरणगांव हैं।
02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.40 बजे की बजाय 9.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 10 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को जबलपुर से दोपहर 2.30 की बजाय 2.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.45 बजे की बजाय 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 08502 गांधीधाम-विशाखापटनम त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 20 दिसम्बर से 3 जनवरी तक गांधीधाम से प्रत्येक रविवार परिवर्तित समय रात 11.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन परिवर्तित समय 10.15 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी। 08501 विशाखापटनम-गांधीधाम त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 17 से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को विशाखापटनम से शाम 5.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन परिवर्तित समय सुबह 5.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
पश्चिम रेलवे पर इस ट्रेन के सभी हॉल्ट स्टेशनों पर आने व रवाना होने के समय में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे पर ठहराव भचाऊ, सामाखियाली, वीरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, नंदुरबार हैं। 09415 अहमदाबाद-दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन 6, 7 नवम्बर को अहमदाबाद से शाम 5.40 की बजाय 5.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7.55 बजे दिल्ली पहुंचती है। 09416 दिल्ली-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को दिल्ली से दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.35 बजे अहमदाबाद पहुंचती है। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में आबू रोड, अजमेर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहरती है। ट्रेन सं. 09415/ 09416 अहमदाबाद-दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन 13 दिसम्बर से अगली सूचना तक रद्द रहेगी।
तीन पुरी स्पेशल के समय में बदलाव

अहमदाबाद-पुरी स्पेशल ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किए गए हैं। ट्रेन संख्या 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल नंदूरबार रात 12.01 बजे, सूरत रात 2.30 बजे, भरुच 3.09 बजे, वडोदरा 4.04 बजे, आणंद 4.44 बजे, अहमदाबाद सुबह 6.35 बजे पहुंचेगी। 08406 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल अहमदाबाद से शाम 7 बजे रवाना होकर आणंद 7.57 बजे, वडोदरा रात 8.38 बजे, भरुच 9.40 बजे, सूरत रात 10.45 बजे और नंदूरबार रात 1.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल नंदूरबार रात 12.01 बजे, सूरत रात 2.30 बजे, भरुच 3.09 बजे, वडोदरा 4.04 बजे, आणंद 4.44 बजे, अहमदाबाद सुबह 6.35 बजे पहुंचेगी। 02844 अङमदाबाद-पुरी स्पेशल अहमदाबाद से शाम 7 बजे रवाना होकर आणंद 7.57 बजे, वडोदरा रात 8.38 बजे, भरुच रात 9.40 बजे, सूरत रात 10.45 बजे और नंदूरबार रात 1.15 बजे पहुंचेगी। 08401 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल नंदूरबार शाम 5.10 बजे, सूरत रात 8.00 बजे, वडोदरा रात 9.50 बजे, अहमदाबाद रात 12.30 बजे पहुंचेगी। 08402 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल वडोदरा सुबह 5.58 बजे, सूरत 7.51 बजे, नंदूरबार 10.15 बजे पहुंचेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो