SURAT NEWS: मिलेनियम-4 मार्केट से दुकान बंद कर पार्टी फरार
सूरतPublished: Mar 09, 2023 09:41:29 pm
- दस व्यापारियों के 67.76 लाख रुपए फंसे
- उधना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच


SURAT NEWS: मिलेनियम-4 मार्केट से दुकान बंद कर पार्टी फरार
सूरत. दस कपड़ा व्यापारियों के साथ 67.76 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उधना पुलिस ने भाठेना स्थित मिलेनियम-4 मार्केट से फरार हुई पार्टी व दो दलालों समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।